HomeदेशAgra: गुलफाम की हत्या करने वाले प्रियांश यादव व शिवम बघेल गिरफ्तार,...

Agra: गुलफाम की हत्या करने वाले प्रियांश यादव व शिवम बघेल गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पुष्पेंद्र बघेल फरार

बीते दिनों गुलफाम की हत्या के बाद, क्षत्रिय गौ रक्षा दल, आगरा के एक दो सदस्यों ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा था कि ताज नगरी आगरा में दो कटुए मारे गए हैं. क्षत्रिय गौ रक्षा दल इसकी जिम्मेदारी लेता है.

Agra News: आगरा में मुस्लिम रेस्टोरेंट वर्कर गुलफाम की हत्या मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आगरा पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी प्रियांश यादव व शिवम बघेल पुलिस मुठभेड़ में तथा वीडियो वायरल करने वाला सह अभियुक्त मनोज चौधरी भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं मुख्य आरोपी पुष्पेंद्र बघेल फरार है.

क्षत्रिय गौ रक्षा दल के एक दो सदस्यों ने वीडियो जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली थी

बता दें कि बीते दिनों गुलफाम की हत्या के बाद, क्षत्रिय गौ रक्षा दल, आगरा के एक दो सदस्यों ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा था कि ताज नगरी आगरा में दो कटुए मारे गए हैं. क्षत्रिय गौ रक्षा दल इसकी जिम्मेदारी लेता है. उन्होंने आगे कहा कि भारत माता की सौगंध 26 लोगों का बदला 2600 से नहीं लिया तो मैं भारत माता का पुत्र नहीं. इसके बाद वह जय श्री राम और जय हिंदू राष्ट्र का नारा लगाते हुए नजर आते हैं. वायरल वीडियो में नजर आता है कि उनके पास खूंखार हथियार और असलहा भी है.

पुलिस ने क्या कहा?

हालांकि आगरा पुलिस ने कहा कि पब्लिक का ध्यान भटकाने और सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के लिए इसे पहलगाम आतंकावदी हमले से जोड़ा गया था और इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल किया गया था. पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाले मनोज चौधरी भी गिरफ्तार किया गया है.

खबरों के मुताबिक, पुष्पेंद्र, शिवम, प्रियांश मर्डर का लाइव वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालना चाहते थे, ताकि माहौल खराब हो जाए, लेकिन वीडियो बन नहीं पाया.

spot_img
1,715FansLike
6,504FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe