Agra News: आगरा में मुस्लिम रेस्टोरेंट वर्कर गुलफाम की हत्या मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आगरा पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी प्रियांश यादव व शिवम बघेल पुलिस मुठभेड़ में तथा वीडियो वायरल करने वाला सह अभियुक्त मनोज चौधरी भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं मुख्य आरोपी पुष्पेंद्र बघेल फरार है.
क्षत्रिय गौ रक्षा दल के एक दो सदस्यों ने वीडियो जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली थी
बता दें कि बीते दिनों गुलफाम की हत्या के बाद, क्षत्रिय गौ रक्षा दल, आगरा के एक दो सदस्यों ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा था कि ताज नगरी आगरा में दो कटुए मारे गए हैं. क्षत्रिय गौ रक्षा दल इसकी जिम्मेदारी लेता है. उन्होंने आगे कहा कि भारत माता की सौगंध 26 लोगों का बदला 2600 से नहीं लिया तो मैं भारत माता का पुत्र नहीं. इसके बाद वह जय श्री राम और जय हिंदू राष्ट्र का नारा लगाते हुए नजर आते हैं. वायरल वीडियो में नजर आता है कि उनके पास खूंखार हथियार और असलहा भी है.
उत्तर प्रदेश के आगरा में 3 लोगों ने रेस्टोरेंट वर्कर गुलफाम की गोली मारकर हत्या कर दी। फायरिंग में सैफ अली के सीने पर भी गोली के छर्रे लगे हैं।
क्षत्रिय गौरक्षा दल से जुड़े मनोज चौधरी ने एक Video जारी करके कहा– “ताजनगरी आगरा में 2 कटु* मारे गए। क्षत्रिय गोरक्षा दल इसकी… pic.twitter.com/qhNj8pw5b8
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 24, 2025
पुलिस ने क्या कहा?
हालांकि आगरा पुलिस ने कहा कि पब्लिक का ध्यान भटकाने और सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के लिए इसे पहलगाम आतंकावदी हमले से जोड़ा गया था और इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल किया गया था. पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाले मनोज चौधरी भी गिरफ्तार किया गया है.
Thread Tweet
CP, Agra @DeepakKumarIPS2 के निर्देशन में, थाना ताजगंज, सर्विलांस व एसओजी टीम द्वारा रेस्तरां संचालक के भाई गुलफान की हत्या का किया गया सफल अनावरण।
➡️आरोपी प्रियांश यादव व शिवम बघेल पुलिस मुठभेड़ में तथा
सह अभियुक्त मनोज चौधरी (वीडियो वायरल करने वाला) भी गिरफ्तार। pic.twitter.com/lvYi7Ttv9b— POLICE COMMISSIONERATE AGRA (@agrapolice) April 28, 2025
खबरों के मुताबिक, पुष्पेंद्र, शिवम, प्रियांश मर्डर का लाइव वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालना चाहते थे, ताकि माहौल खराब हो जाए, लेकिन वीडियो बन नहीं पाया.