Shifa Ur Rehman Election Rally: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख जितनी नजदीक आ रही हैं चुनावी सरगर्मी उतनी ही तेज होती जा रही है. सभी उम्मीदवार चुनावी मैदान में जमकर रैलियां तो पैदल मार्च कर रहे हैं. कुछ विधानसभा सीटें जो हर बार चर्चा में रहती हैं उनमें से एक ओखला विधानसभा की सीट है. इस बार के चुनाव में इस सीट में अभी तक काफी रोमांचक माहौल देखने को मिला रहा है.
AIMIM उम्मीदवार शिफा उर रहमान का ओखला के गलियों में पैदल मार्च
इसी बीच गुरुवार, 30 जनवरी को AIMIM के उम्मीदवार शिफा उर रहमान ने ओखला के गलियों में पैदल मार्च किया और लोगों से वोट की अपील की. शिफा उर रहमान ने ज़ाकिर नगर से पहलवान चौक तक पैदल दौरा किया और लोगों से 5 फ़रवरी को पतंग के निशान पर बटन दबाने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस बार ओखला का चुनाव सिर्फ एक सियासी मुकाबला नहीं है बल्कि यह चुनाव इंसाफ़ और तरक़्क़ी की लड़ाई है.
ओखला का बेटा, ओखला के लोगों के बीच
शिफा उर रहमान के पैदल दौरे में उमड़ा लोगों का जनसैलाब #AIMIM #shifaurrehman #DelhiElection2025 #okhlaforshifa #voteforshifa #VoteForKite #okhla #delhi pic.twitter.com/VbfGHOOeLK— Shifa ur Rehman (@Shifa_Okhla) January 30, 2025
AIMIM भी ओखला में दावेदारी पेश करती नजर आ रही है
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के साथ- साथ AIMIM भी ओखला सीट पर जीत की दावेदारी पेश करती नजर आ रही है. AIMIM भी जमकर चुनावी रैलियां कर रही है. शिफा उर रहमान के समर्थन में AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ओखला में पैदल मार्च और चुनावी सभा को भी संबोधित किया है.
शिफा-उर-रहमान जामिया मिल्लिया इस्लामिया के स्टूडेंट यूनियन के पूर्व चीफ हैं. इन पर दिल्ली दंगों से जुड़े गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत मामला दर्ज है.
बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होंगें. वहीं वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी.