AIMPLB Batti Gul Protest: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) का बीती रात यानी कि 30 मई की रात का बत्ती गुल प्रोटेस्ट सफल रहा है. इस प्रोटेस्ट का असर देशभर के कई इलाकों में देखने मिला. वक़्फ़ संशोधन एक्ट के खिलाफ बत्ती गुल प्रोटेस्ट के बाद AIMIM चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक और अपील की.
असदुद्दीन ओवैसी ने बत्ती गुल प्रोटेस्ट के बाद कहा
असदुद्दीन ओवैसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील कामयाब रही. इसके लिए मैं सभी लोगों का शु्क्रिया अदा करना चाहता हूं. यह विरोध प्रदर्शन पीएम मोदी की सरकार को यह संदेश देने के लिए किया जा रहा है कि यह कानून वक़्फ़ बोर्ड को बर्बाद कर देगा. ओवैसी ने आगे कहा कि जो कानून बनाया गया है वह असंवैधानिक है.
नए प्रोटेस्ट का ऐलान
असदुद्दीन ओवैसी ने इसके साथ ही एक नए पब्लिक प्रोटेस्ट का ऐलान किया. ओवैसी ने कहा कि हम एक-दो हफ्तों के बाद एक ह्यूमन चेन बनाकर प्रदर्शन करेंगे और कुछ राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस भी की जाएंगी.
#WATCH | Hyderabad | AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, “… This call by the AIMPLB has been successful…I thank all for this. This protest is being organised to give PM Modi’s government a message that this Act will destroy the Waqf Board. The law that was made is… https://t.co/MJ8ogyK56M pic.twitter.com/iq4do3pBa9
— ANI (@ANI) April 30, 2025
पहलगाम आतंकी हमले पर ओवैसी ने कहा
ओवैसी ने इस दौरान पहलगाम आतंकी हमले पर भी बात करते हुए कहा कि पहलगान में जो कुछ हुआ, उसकी मैं पूरी तरह निंदा करता हूं और मैं करता रहूंगा.
मैंने यह भी कहा कि यह सब इसलिए हुआ क्योंकि इसके पीछे पाकिस्तान था, उस हमले के पीछे उनकी सरकार थी. सबसे दुखद बात यह थी कि लोगों को उनके परिवारों के सामने मारा जा रहा था. इसके साथ ही उनका धर्म पूछे जाने के बाद हिंदुओं को मार दिया गया.
ओवैसी ने इसके बाद कहा कि AIMPLB ने भी उस हमले की निंदा की और हमने अपना विरोध प्रदर्शन तीन दिनों के लिए रोक दिया.
आपको बता दें कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने 30 अप्रैल को देशभर के सभी लोगों से बत्ती गुल पब्लिक परोटेस्ट में शामिल होने की अपील की थी. AIMPLB ने कहा कि सभी लोग 30 अप्रैल की रात को 9 बजे से 9:15 तक बत्ती गुल यानी कि अपने घरों और दुकानों की लाइटें बंद कर दे. AIMPLB ने इस प्रोटेस्ट के लिए एक स्लोगन भी जारी किया था. एक आवाज़, एक आंदोलन- बत्ती गुल (One Voice, One Movement- Batti Gul)