एआरटीओ प्रशासन व सीओ ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बच्चों को किया जागरूक

अमेठी/उत्तर प्रदेश: सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत एआरटीओ प्रशासन व सीओ अमेठी ने रेलवे स्टेशन अमेठी पर स्काउट गाइड के छात्र- छात्राओं तथा यात्रियों को जागरूक किया. एआरटीओ ने सुरक्षित जीवन के लिए लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की.

शनिवार को रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में एआरटीओ प्रशासन सर्वेश कुमार सिंह ने सड़क सुरक्षा, सड़कों पर बढ़ते हादसे व ओवर स्पीड के विषय में लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि जब हम लापरवाही के साथ वाहन चलाते हैं तभी दुर्घटनाएं घटती हैं.

उन्होंने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन कर हम अपने साथ ही दूसरों का जीवन भी सुरक्षित रख सकते हैं. कार चलाते समय सीट बेल्ट बांधें और बाइक चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें. नशे की हालत में वाहन न चलाएं. वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करनी चाहिए. यदि हम जागरुक रहेंगे तब दुर्घटनाएं नहीं घटेंगी.

सीओ मनोज यादव ने स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं का आवाहन करते हुए कहा कि वह सभी ग्रामीणों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक करें. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का निर्देश है कि सभी गांवों में जाकर लोगों को जागरूक करें.

spot_img
1,706FansLike
265FollowersFollow
118FollowersFollow
15,000SubscribersSubscribe