Mahbubul Hoque Arrested Again: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेघालय (USTM) के कुलाधिपति महबूबुल हक (Chancellor Mahbubul Hoque) को फिर से गिरफ्तार किया गया. महबूबुल हक को पिछले मामले में जमानत मिलने के ठीक एक दिन बाद बुधवार, 12 फरवरी को ढेकियाजुली पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि महबूबुल हक को ढेकियाजुली पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले के सिलसिले में दोबारा से गिरफ्तार किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए उन्हें तेजपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा.
22 फरवरी को महबूबुल हक को किया गया था गिरफ्तार
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेघालय (USTM) के कुलाधिपति महबूबुल हक को सीबीएसई परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में असम पुलिस ने 22 फरवरी 2025 को सुबह गुवाहाटी स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था.
मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा सरमा ने “बाढ़ जिहाद” में शामिल होने का आरोप लगाया था
बता दें कि पिछले एक सालों के अंदर में महबूबुल हक को असम के सीएम हिमंता विस्वा सरमा की ओर से कई हमलों का सामना करना पड़ा है. इसकी शुरुआत तब हुई जब सरमा ने गुवाहाटी के बाहरी इलाके में स्थित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेघालय (USTM) पर “बाढ़ जिहाद” में शामिल होने का आरोप लगाया था. हिमंता विस्वा सरमा ने आरोप लगाया था कि महबूबुल हक के स्वामित्व वाले निजी विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए पहाड़ियों को समतल कर दिया गया था, जिससे मेघालय का पानी गुवाहाटी में बह गया और जलभराव की स्थिति उतपन्न हो गई.