Homeदेशरमेश बिधूड़ी के बेटे के खिलाफ सीएम अतिशी ने दर्ज कराई शिकायत.....

रमेश बिधूड़ी के बेटे के खिलाफ सीएम अतिशी ने दर्ज कराई शिकायत.. चुनाव आयोग ने CM के खिलाफ लिया एक्शन

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव कल यानी कि 5 फरवरी को होने हैं. वहीं चुनाव प्रचार 3 फरवरी की रात को खत्म हो गया है. बता दें कि चुनाव प्रचार के आखिरी दिन चुनावी माहौल काफी गर्म रहा. वहीं इसी बीच 3 फरवरी की रात को दिल्ली की सीएम अतिशी ने कालकाजी से बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के बेटे के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.

जेजे कैंप में लोगों को धमका रहे थे

अतिशी ने कहा कि चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद विधानसभा क्षेत्र में किसी भी बाहरी व्यक्ति को आने की अनुमति नहीं है.परंतु हमें खबर मिली कि रमेश बिधूड़ी की तुगलकाबाद टीम का कोई व्यक्ति जेजे कैंप में लोगों को धमका रहा है.जब हम यहां आए तो देखा कि रमेश बिधूड़ी के बेटे मनीष बिधूड़ी और तीन- चार लोगों के साथ यहां बैठे हुए थे.

अतिशी ने सभी की तस्वीरों शेयर की

वहीं अतिशी ने सोशल मीडिया पर रमेश बिधूड़ी के बेटे और अन्य परिवार के सदस्यों की तस्वीरों शेयर की. अतिशी ने आरोप लगाया कि यह सभी लोग कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में रात को आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे थे.

अतिशी ने कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए रमेश बिधूड़ी के बेटे मनीष बिधूड़ी कालकाजी के वोटर ना होते हुए भी कालकाजी में घूम रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि प्रशासन कार्यवाही करेगा.

अतिशी ने आगे कहा कि रमेश बिधूड़ी जी का एक और परिवार का सदस्य सुशांत बिधूड़ी, जो तुग़लक़ाबाद गाँव का रहने वाला है, कालकाजी की झुग्गियों में घूम रहा है. पुलिस वहाँ मौजूद थी, परंतु अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है.

अतिशी ने एक और तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, रमेश बिधूड़ी जी के परिवार के तीन और सदस्य जो तुग़लक़ाबाद गाँव में रहते हैं. यह रात के 1 बजे कालकाजी विधान सभा क्षेत्र में घूमते हुए मिले. शिकायत प्रशासन को दे दी है. उम्मीद है कि पुलिस एक्शन लेगी.

अतिशी के उपर चुनाव आयोग ने लिया एक्शन

हालांकि रमेश बिधूड़ी के परिवार के सदस्यों के खिलाफ शिकायत करने के बाद चुनाव आयोग ने अतिशी पर एक्शन लेते हुए केस दर्ज किया है. इस पर अतिशी ने कहा कि चुनाव आयोग भी ग़ज़ब है! रमेश बिधूड़ी जी के परिवार के सदस्य खुले-आम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. उन पर कोई एक्शन नहीं. मैंने शिकायत कर के पुलिस और चुनाव आयोग को बुलाया, और इन्होंने मेरे ऊपर केस दर्ज कर दिया. राजीव कुमार जी: आप चुनावी प्रक्रिया कि कितनी धज्जियां उड़ायेंगे.

spot_img
1,712FansLike
6,648FollowersFollow
118FollowersFollow
15,300SubscribersSubscribe