Homeदेशबिहार के कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान के बेटे ने की आत्महत्या..जांच...

बिहार के कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान के बेटे ने की आत्महत्या..जांच में जुटी पुलिस

Bihar News: बिहार प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल नेता डॉ शकील अहमद खान के एकलौते पुत्र ने आत्महत्या कर ली. शकील अहमद के 17 वर्षीय बेटे अयान खान ने सचिवालय थाना क्षेत्र स्थित उनके सरकारी आवास पर अपनी जान दे दी.

अयान 12वीं के छात्र थे. इस दुखद घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचें और जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया.

‘शकील अहमद का एक ही बच्चा था, प्यारा था’

शकील अहमद के बेटे असामयिक निधन पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राकेश राठौर ने कहा कि उनका एक ही बच्चा था, जो बहुत प्यारा, पढ़ने वाला और संस्कारी था. यह कहना बहुत मुश्किल है कि यह घटना कैसे घटी. दूसरों से मिली जानकारी के अनुसार, मां उसे स्कूल के लिए जगाने गई थी, और दरवाजा बंद था, तभी यह खबर आई. कोई भी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है.

पप्पू यादव ने कहा…

वहीं पप्पू यादव ने कहा कि एक अत्यंत दुःखद सूचना से मर्माहत हूं! बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता मेरे मित्र डॉ शकील अहमद ख़ान साहब के इकलौते पुत्र का असामयिक निधन हो गया. मेरी पूरी संवेदना शकील भाई और उनके परिजनों के साथ है. लेकिन एक पिता माता के लिये ढांढस के कोई शब्द नहीं है मेरे पास..अल्लाह ईश्वर.

बता दें कि बता दें कि शकील अहमद खान बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता हैं. और वह कदवा विधानसभा से विधायक हैं. 2023 में उन्हें देश के सर्वश्रेष्ठ विधायक का सम्मान मिल चुका है.

spot_img
1,715FansLike
6,521FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe