HomeदेशMaharashtra: BJP नेता और मंत्री नितेश राणे ने शुरु किया मल्हार सर्टिफिकेशन...

Maharashtra: BJP नेता और मंत्री नितेश राणे ने शुरु किया मल्हार सर्टिफिकेशन सिस्टम..यहां मिलेगा झटका मटन

बीजेपी नेता और मंत्री नितेश राणे ने हिंदू समुदाय के लोगों से अपील की कि मल्हार सर्टिफिकेशन डॉट कॉम वेबसाइट पर जाएं, "यहां पर उन दुकानों की जानकारी मिलेगी, जो हिंदू समाज के लोगों के लिए उपयोग करने के लायक होगा

Maharashtra: मुसलमानों के खिलाफ हमेशा विवादित बयान देकर चर्चा में रहने वाले महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे एक बार फिर चर्चाओं में बने हुए हैं. दरअसल इस बार नितेश राणे ने एक मल्हार सर्टिफिकेशन नामक वेबसाइट की शुरुआत की है. इस वेबसाइट के जरिए झटका मीट मिलेगा. बता दें कि इस पहल के तहत राज्य भर में झटका मटन बेचने वाली दुकानों को ‘मल्हार सर्टिफिकेट’ के तहत रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और ये दुकानें विशेष रूप से हिंदू विक्रेताओं द्वारा संचालित होंगी.

‘मांस में किसी भी प्रकार की मिलावट नहीं होगी’
नितेश राणे ने इसकी जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया. नितेश राणे ने पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आज हमने महाराष्ट्र में हिंदू समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. Malharcertification.com के माध्यम से मल्हार सर्टिफिकेशन की शुरुआत की गई है. इस सर्टिफिकेशन के जरिए आपको अपने अधिकार का मांस उपलब्ध होगा, जहां 100 फीसदी हिंदू समाज रहेगा और मांस बेचने वाला व्यक्ति भी हिंदू ही होगा. इसके तहत मांस में किसी भी प्रकार की मिलावट नहीं होगी.’

बीजेपी नेता और मंत्री नितेश राणे ने हिंदू समुदाय के लोगों से अपील की

बीजेपी नेता और मंत्री नितेश राणे ने हिंदू समुदाय के लोगों से अपील की कि मल्हार सर्टिफिकेशन डॉट कॉम वेबसाइट पर जाएं, “यहां पर उन दुकानों की जानकारी मिलेगी, जो हिंदू समाज के लोगों के लिए उपयोग करने के लायक होगा. सिर्फ इन्हीं दुकानों से मटन खरीदकर हिंदुओं की ताकत बढ़ानी चाहिए.

मल्हार सर्टिफिकेशन क्या है?

आपको बता दें कि मल्हार सर्टिफिकेशन की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक यह ‘झटका मटन और चिकन विक्रेताओं के लिए प्रमाणित प्लेटफॉर्म’ है. इसके अनुसार, बकरे या भेड़ का मांस हिंदू धार्मिक परंपराओं के अनुसार तैयार किया जाता है.

spot_img
1,712FansLike
6,609FollowersFollow
118FollowersFollow
15,300SubscribersSubscribe