नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में जहां शोभा यात्रा के दौरान बवाल हुआ वहीं नोएडा में शोभा यात्रा के दौरान एक समाज के लोगों ने दूसरे समाज के लोगों को शर्बत पिलाई और भाई चारे का संदेश दिया.
नोएडा सेक्टर 8 के अलावा जिले के विभिन्न हिस्सों में भीषण गर्मी के बीच रविवार को शोभा यात्रा निकाली जा रही है. इसका नेतृत्व हिंदू युवा वाहिनी, बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठनों ने किया. इसी दौरान कुछ मुस्लिम समाज के लोग शोभा यात्रा निकालने वालों को कोल्ड ड्रिंक, पानी और जूस बांटते नजर आए.
हालांकि वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसकी लोग तारीफ भी कर रहे हैं. सैकड़ों मुस्लिम समुदाय के लोग अपने परिवार के साथ नजर आए और शोभा यात्रा का स्वागत कर भाई चारे का संदेश दिया.
#नोएडा : कल शोभा यात्रा में दिखा आपसी सौहार्द
मुस्लिम भाईयों ने अपने हिंदू भाईयों के लिए लगाया शर्बत-पानी का स्टॉल💕
— Amit Mishra (@Amitjanhit) April 17, 2022
इस यात्रा को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी तरह का माहौल खराब न हो. शनिवार शाम हुई दिल्ली में हिंसा के बाद से जिले की पुलिस हाई अलर्ट पर है.
—आईएएनएस