Indore: भारत के चैंपियंस ट्राफी बनने पर एक तरफ जहां जश्न मानाया जा रहा था, तो वहीं दूसरी ओर इसी जीत से शुरु हुई जश्न हिंसा में तब्दील हो गई. दरअसल मध्यप्रदेश के इंदौर के महू में टीम इंडिया के जीत में जश्न के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई. जहां कई बाइकों और दुकानों को जला दिया गया. तो आईए आपकों बताते हैं कि पूरा मामला क्या है और हिंसा क्यों शुरू हुई…
भारत ने कल यानी कि रविवार, 9 मार्च को न्यूजीलैंड को हराते हुए 12 साल बाद एक बार फिर चैंपिंयस ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया. इसके बाद देशभर आराम से जश्न मनाया गया. हालांकि इंदौर के महू में यह जश्न हिंसा में बदल गई.
तरावीह की नमाज के दौरान आपत्तिजनक नारे लगाए
दरअसल इंदौर के महू में जश्न मना रहे लोगों ने मस्जिद के बाहर उन्माद मचाया. लोगों ने मस्जिद के अंदर तरावीह की नमाज के दौरान आपत्तिजनक नारे लगाए. साथ इन उन्मादी लोगों ने मस्जिद के अंदर सुतली बम फेंका. इसके बाद बात धीरे- घीरे आगे बढ़ गई और हिंसा का रुप ले ली.
‘मस्जिद में फेंकी गई सुतली बम’
इस मामले पर महू जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद जावेद ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि तरावीह की नमाज चल रही थी, उसी समय जुलूस यहां से शोर शराबा करते हुए निकल रहा था. नमाज पूरी होकर सब लोग बाहर निकल रहे थे, तभी किसी ने मस्जिद के अंदर सुतली बम फेंका. इससे लोग पैनिक हुए और ये सिचुएशन क्रिएट हुई.
महू, MP की जामा मस्जिद के इमाम ने कहा–
“तरावीह की नमाज चल रही थी, उसी समय जुलूस यहां से शोर शराबा करते हुए निकल रहा था। नमाज पूरी होकर सब लोग बाहर निकल रहे थे, तभी किसी ने मस्जिद के अंदर सुतली बम फेंका। इससे लोग पैनिक हुए और ये सिचुएशन क्रिएट हुई” https://t.co/LeqWkoXqep pic.twitter.com/nzenHhvjZE
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 10, 2025
इंदौर कलेक्टर ने कहा..
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि अब यहां शांति स्थापित है. कोई समस्या नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दिया जाए. घटना का कारण क्या है, कौन कौन जिम्मेदार हैं.. इसकी जांच होगी और कार्रवाई की जाएगी. मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा, जो भी शामिल होंगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कुछ वीडियो सामने आए हैं और गवाहों के बयान भी दर्ज हो रहे हैं.
कलेक्टर आशीष सिंह ने आगे कहा कि अभी घायलों की स्थिति भी स्पष्ट नहीं है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार चार लोग घायल हैं. उन्होंने आगे कहा कि इस घटना में कुछ बाइकों और दुकानों के जलने के वीडियो भी सामने आए हैं.