Waqf Amendment Bill: वक़्फ़ संसोधन विधेयक लोकसभा में पास होने के बाद कल राज्यसभा में भी पास हो गया. लोकसभा में जहां इस विधेयक के पक्ष में 288 और इसके खिलाफ 232 वोट डाले गए थे. वहीं राज्यसभा में इस विधेयक के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट डाले गए. विपक्षी पार्टियां लगातार वक़्फ़ संसोधन विधेयक के खिलाफ है. इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने इस विधेयक को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है.
‘कांग्रेस बहुत जल्द सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी’
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 की संवैधानिकता को चुनौती देने के लिए कांग्रेस बहुत जल्द सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी. हमें पूरा विश्वास है कि भारत के संविधान में निहित सिद्धांतों, प्रावधानों और परंपराओं पर मोदी सरकार के हर हमले का मजबूती से विरोध करते रहेंगे.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आगे कहा कि CAA, 2019 को लेकर कांग्रेस पार्टी की चुनौती पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है.सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 में सरकार द्वारा वर्ष 2019 में संशोधन किए गए. इन संशोधनों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसकी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में जारी है.
जयराम रमेश ने आगे कहा कि चुनाव आचरण नियमों (2024) में किए गए संशोधनों की वैधता को चुनौती देने वाली कांग्रेस की याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है.साथ ही उन्होंने कहा कि 1991 के पूजा स्थलों (विशेष प्रावधान) अधिनियम की भावना और प्रावधानों की रक्षा के लिए कांग्रेस का हस्तक्षेप सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है.
बता दें कि विपक्षी पार्टियों के साथ- साथ देशभर की मुस्लिम तंजीमें भी वक़्फ़ संसोधन विधेयक के खिलाफ है.इसी विरोध के सिलसिले में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने पिछले दिनों दिल्ली के जंतर- मंतर से लेकर बिहार की राजधानी पटना और विजयवाड़ा में बड़े स्तर पर विरोध किया था.