Bihar: बिहार के गया जिले के एक सरकारी स्कूल में उर्दू में प्रार्थना कराये जाने पर विवाद हो गया. इसके बाद बिहार राज्य शिक्षा विभाग ने विद्यालय की प्रिंसिपल सबिहा खातून और एक शिक्षक अजय कुमार सिंह का तबादला कर दिया है. साथ ही जांच के भी आदेश दे दिया गया है. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है..
सरकारी स्कूल में उर्दू में प्रार्थना कराये जाने का मामला गया जिले के आंती पुलिस थाने के अंतर्गत जमालपुर इलाके में मौजूद स्कूल का है. जहां आरोप है कि यहां के प्रिंसिपल ने छात्रों से उर्दू में प्रार्थना करवाई थी.
महिला प्रिंसिपल और शिक्षक का हुआ ट्रांसफर
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक गया के जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश ने आंती थाना अंतर्गत जमालपुर इलाके में स्थित एक सरकारी स्कूल की महिला प्राचार्य और शिक्षक अजय प्रसाद को जिले में प्रतिनियुक्ति पर दूसरे स्कूल में ट्रांसफर कर दिया और दोनों से स्पष्टीकरण मांगा है.
पूरा मामला क्या है?
आरोप है कि स्कूल की प्रिंसिपल ने छात्रों से उर्दू में प्रार्थना करवाई थी. जहां एक शिक्षक ने मरजी के बगैर उर्दू प्रार्थना का वीडियो रिकॉर्ड किया था. जिसके बाद कथित रुप से उनके पास आए और वीडियो मांगी और मारपीट की.
शिक्षक ने पुलिस में दर्ज शिकायत मे कहा कि 8 मार्च को कुछ लोग उनके पास आए और उनसे वीडियो मांगा. उर्दू प्रार्थना का वीडियो बनाने के कारण उन लोगों ने उन पर कथित तौर पर हमला किया.
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सरकारी स्कूलों में हिंदू और उर्दू दोनों में ही प्रार्थना होती है. दोनों (प्रिंसिपल और टीचर) ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज की है.
शिक्षक ने FIR में क्या लिखा?
शिक्षक ने एफआईआर में कहा कि मैं दोपहर करीब 3.40 बजे क्लास लेने के बाद स्कूल के प्रांगण में बैठा था, तभी वे मेरे पास आए और पूछा कि क्या मैंने प्रार्थना का वीडियो बनाया है. जब मैंने पुष्टि की कि मैंने बनाया है, तो उन्होंने मेरे साथ गलत बर्ताव किया और मारपीट की. भीड़ ने उसकी शर्ट फाड़ दी, चश्मा तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी दी. वहीं स्कूल की प्रिंसिपल का कहना है कि शिक्षक उनके खिलाफ व्यक्तिगत हमले कर रहा था.