Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में आज यानी कि बुधवार, 5 फरवरी को सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. जहां देश की राजधानी के वोटरों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. वहीं यदि दिल्ली के कुछ प्रमुख मुस्लिम बहुल हॉट सीटों पर सबकी निगाहें टिकी हुई है. जहां चुनावी मुकाबला अभी तक काफी रोमांचक माना जा रहा है.
आइए यहां जानते हैं कि वैसी कौन सी मुस्लिम बहुल या मुस्लिम निर्णायक सीटें हैं, जिन पर सभी की नजर है.
इन सीटों पर मुस्लिम वोटर निर्णायक
दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से 20 से 22 सीटें ऐसी है जहां मुस्लिमों की आबादी अधिक है या फिर मुस्लिम वोटर निर्णायकों की भूमिका में होते हैं. दिल्ली की ओखला, सीलमपुर, मटिया महल, मुस्तफाबाद और बल्लीमारान ऐसी सीटें हैं जहां से ज्यादातर मुस्लिम उम्मीदवार जीतकर विधानसभा पहुंचते हैं.
वहीं बाबरपुर, सीमापुरी, गांधीनगर, चांदनी चौक, किराड़ी, सदर बाजार, जंगपुरा व करावल नगर सीटों में भी मुसलमानों की आबादी अच्छी खासी है. इन विधानसभा क्षेत्रों में मुसलमान वोटर निर्णायक का भूमिका में होते है. मुसलमान वोटर जिधर वोट करते हैं उनकी जीत पक्की मानी जाती है.
ओखला और मुस्तफाबाद में मुकाबला दिलचस्प
इन सब में भी यदि सबसे ज्यादा चर्चा में यदि कोई सीट रही है तो वह है ओखला और मुस्तफाबाद. इन दोनों सीटों में वर्तामान में आप के विधायक हैं. ओखला से अमानतुल्लाह खान विधायक है. और पार्टी ने उन्हें फिर से उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने अरीबा खान को अपना उम्मीदवार बनाया है.
क्या AIMIM के उम्मीदवार जीत के दावेदार?
बता दें कि इन दोनों सीटों पर पिछले विधानसभा चुनाव में आप उम्मीदवारों के जीत का रास्ता आसान था. पर इस बार इन के लिए विधानसभा पहुंचने का रास्ता थोड़ा मुश्किल हो गया है. इन दोनों सीटों पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने उम्मीदवार उतारे हैं. जिसके बाद इन सीटों पर मुकाबला काफी रोमांचक हो गया है.
रूझान बदलते हुए
AIMIM ने ओखला से शिफाउर रहमान और मुस्तफाद से ताहिर हुसैन को मैदान में उतारा है. दोनों दिल्ली दंगों के आरोप में पिछले पांच सालों से जेल में हैं. हालांकि दोनों ने कुछ दिन कस्टडी पैरोल में बाहर आकर कई चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए लोगों से वोट की अपील की.
जहां दोनों के समर्थन में मतदाताओं का रूझान काफी संख्या में नजर आ रहा है. दोनों उम्मीदवारों के लिए असदुद्दीन ओवैसी ने कई रोड शो किए, जहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ देखी गई थी.
खैर अब देखना दिलचस्प होगा कि इन सीटों पर जनता का फैसला क्या होगा. दिल्ली की सभी सीटों में वोटों की गिनती 8 फरवरी होगी.