Homeदेशयूनिकेयर ट्रस्ट की तरफ से जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण

यूनिकेयर ट्रस्ट की तरफ से जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण

नई दिल्ली: यूनिकेयर ट्रस्ट की तरफ से हर साल की तरह इस साल भी यूनिकेयर कंबल वितरण कार्यक्रम 2022 स्टार्ट किया गया है.

शुक्रवार रात 11 बजे निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर, निजामुद्दीन और लाजपत नगर में स्ट्रीट भिखारी और जरूरतमंदों में कंबल का वितरण किया गया है.

यूनिकेयर ट्रस्ट की तरफ से यूनिकेयर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष संदीप मोहिंद्रा, अध्यक्ष मतलूब रजा ने इस आयोजन के लिए फंड जारी कर रखा है.

 

इस आयोजन के दौरान यूनिकेयर ट्रस्ट के सबसे युवा स्वयंसेवक ने भाग लिया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया.

यूनिकेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहम्मद ओजैर अहमद ने फैसला किया है कि यह आयोजन आने वाले सप्ताह तक जारी रहेगा ताकि हम भविष्य में अधिक से अधिक लोगों की मदद कर सकें.

साथ ही हमारे सबसे कम उम्र के स्वयंसेवक मिस दोहा 7 साल, मिस जुमरा उम्र 13 साल, मिस मारिया उम्र 13 साल, मिस्टर उमर इकबाल 13 साल, मिस्टर ज़कवान 14 साल को यूनिकेयर टीम की ओर से आपके योगदान के लिए शुभकामनाएं देते हैं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
17,500SubscribersSubscribe