Okhla Constituency: दिल्ली में आज यानी कि बुधवार, 5 फरवरी को सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. जहां वोटरों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. वहीं कहीं- कहीं से थोड़ी बहुत आचार संहिता उल्लंघन के मामले भी सामने आ रहे हैं. इसी बीच साउथ- इस्ट दिल्ली पुलिस ने ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. आईए यहां जानते हैं कि पुलिस ने ओखला से ‘आप’ के विधायक पर मामला क्यों दर्ज किया है.
आचार संहिता का कर रहे थे उल्लंघन
दरअसल अंसार इमरान नामक यूजर्स ने वीडियो शेयर करते हुए पुलिस को जानकारी दी था कि चुनाव प्रचार ख़त्म होने के बाद भी ‘आप’ समर्थक ओखला में धारा 144 और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए घूम रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एक्शन लेते हुए एफआईआर दर्ज की.
Even after the election campaign has ended, AAP supporters are roaming in Okhla, violating Section 144 and the Model Code of Conduct!
AAP candidate Amanatullah Khan’s team is openly breaking election rules. @ECISVEEP @CeodelhiOffice @DelhiPolice pic.twitter.com/q3eUZaR2iV
— Ansar Imran SR (@ansarimransr) February 4, 2025
इन धाराओं पर अमानतुल्लाह खान के खिलाफ मामला दर्ज
In this matter, FIR No 95/25 u/s 223/3/5 BNS & 126 RP Act against Mr. Amanatullah has been registered at PS Jamia Nagar for violating MCC.
— DCP South East Delhi (@DCPSEastDelhi) February 5, 2025
साउथ- इस्ट दिल्ली के डीसीपी के ऑफिशियल एक्स हैंडल से जानकारी दी गई कि अमानतुल्लाह खान के खिलाफ मामला दर्ज किया किया गया है. पु्लिस अधिकारियों ने बताया कि मॉड कोड ऑफ कन्डक्ट (एमसीसी) का उल्लंघन करने के लिए अमानतुल्ला खान के खिलाफ धारा 223/3/5 बीएनएस और 126 आरपी अधिनियम के तहत जामिया नगर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.
ओखला विधानसभा में इस बार की लड़ाई काफी रोमांचक
बता दें कि ओखला विधानसभा में इस बार की चुनावी लड़ाई काफी रोमांचक हो गई है. ‘आप’ ने विधायक अमानतुल्लाह खान पर ही दोबारा भरोसा जताया है. वहीं AIMIM ने ओखला से शिफाउर रहमान को टिकट दिया है. जबकि कांग्रेस ने अरीबा खान को मैदान पर उतारा है. वहीं बीजेपी के उम्मीदवार मनीष चौधरी है.