SP MLA Abu Azmi: समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र के विधायक अबू आजमी की परेशानियां कम ही नहीं हो रही है. बीते दिनों मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ करने के कारण अबू आजमी के खिलाफ महाराष्ट्र के कई पुलिस स्टेशनों में एफआईआर दर्ज किया गया है. इसी बीच अब अबू आजमी के बेटे अबू फरहान के खिलाफ भी मंगलवार, 4 फरवरी को एक मामला दर्ज हो गया है.
पब्लिक प्लेस पर मारपीट करने का आरोप
दरअसल, अबू फरहान के उपर गोवा में एफआईआर दर्ज की गई है. फरहान के उपर पब्लिक प्लेस पर मारपीट करने का आरोप है. गोवा पुलिस के अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अबू फरहान ने पब्लिक प्लेस पर मारपीट की, जिससे इलाके की शांति भंग हो गयी.
बंदूक दिखा कर धमकाने का है आरोप
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गोवा के कैंडोलिम जिला में मौजूद एक सुपर मार्केट में कुछ लोगों के साथ अबू फरहान की लड़ाई हो गई थी. लड़ाई के दौरान अबू फरहान ने दूसरे पक्ष को अपनी लाइसेंसी बंदूक से डराने की कोशिश की थी.
गोवा के कलांगुट पुलिस थाना के इंचार्ज परेश नाइक ने मीडिया से बताया कि सोमवार की रात करीब 11 बजे सुपर मार्केट में लड़ाई होने की खबर मिली थी. जब मौके पर पुलिस पहुंची तो मालूम हुआ कि दोनो पक्षों के बीच मामूली बातों को लेकर लड़ाई हो गई थी. लड़ाई में शामिल दूसरे पक्ष ने पुलिस से कहा कि फरहान ने लड़ाई के दौरान हमे धमकी देते हुए कहा कि हमारे पास लाइसेंसी बंदूक है.
अबू आजमी के खिलाफ भी मामला दर्ज
बता दें कि समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने सोमवार, 3 मार्च को औरंगजेब की तारीफ करते हुए कहा था कि वह एक अच्छे बादशाह के साथ- साथ एक अच्छे प्रशासक थे.
अबू आजमी के बयान के बाद इनके खिलाफ महाराष्ट्र के कई पुलिस स्टेशनों में एफआईआर दर्ज किया गया है. और आजमी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है.
हालांकि इस बयान के कारण बढ़ते विवाद के बाद अबू आजमी ने इस मामले पर अपनी सफाई पेश की है. आजमी ने कहा कि मेरे बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया.
समाजवादी पार्टी के विधायक आजमी ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया है. औरंगज़ेब रहमतुल्लाह अलेह के बारे में मैंने वही कहा है जो इतिहासकरों और लेखकों ने कहा है.