Homeदेशमहाकुंभ मेले के सेक्टर-18 में लगी आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की...

महाकुंभ मेले के सेक्टर-18 में लगी आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची

Mahakumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में शुक्रवार, 7 फरवरी को आग लग गई. यह आग सेक्टर 18, शंकराचार्य मार्ग पर स्थित हरिहरानंद कैंप में लगी. इससे पहले भी महाकुंभ में भगदड़ मच गई थी, जिसमे लगभग 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी, वहीं बड़ी संख्या में लोग घायल हुए थे.

इससे पहले भी महाकुंभ मेले में लगी थी आग

बता दें कि प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ मेले में आग लगने की यह तरह की तीसरी घटना बताई जा रही है. इससे पहले मेल के कई पंडालों में आग लग गई थी. आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटा हुआ है. हालांकि अभी आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है.

‘अभी तक जानहानि की कोई खबर नहीं’

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आग लगी और कुछ मिनटों के भीतर ही काबू पा लिया गया. कोई जानहानि नहीं हुई है. आर्थिक नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है. आगे कहा कि फायर ब्रिगेड की स्पेशलाइज्ड टीम यह पता लगाएगी कि आग किस वजह से लगी.

आपको बता दें कि महाकुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी को हुई है, और यह 26 फरवरी तक चलेगा.

spot_img
1,712FansLike
6,609FollowersFollow
118FollowersFollow
15,300SubscribersSubscribe