हैदराबाद: तेलंगाना में बारिश से जुड़ी घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गयी है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
वारंगल के पुलिस आयुक्त तरुण जोशी ने बताया कि शुक्रवार रात को मूसलाधार बारिश के कारण एक पुरानी इमारत गिर गयी और उससे सटी झोंपड़ी में रहने वाले दो लोगों की मौत हो गयी तथा एक घायल हो गया।
जोशी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यह पुरानी इमारत थी और जब इमारत गिरी तो उसमें कोई भी नहीं रह रहा था। ऐसा लगता है कि मूसलाधार बारिश के कारण इमारत ढह गयी।’’
मेदक जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चेगुंटा में बारिश के कारण शनिवार सुबह एक फैक्ट्री की दीवार गिरने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।
Telangana | Various areas were water-logged due to heavy rainfall in Secundrabad (22.07) pic.twitter.com/ctZwLFGKon
— ANI (@ANI) July 23, 2022
उन्होंने बताया कि हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं और उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि नरसिंगी-वल्लभपुर जंक्शन पर शनिवार सुबह जलभराव के कारण मोटरसाइकिल फिसलने से उसके चालक का सिर सड़क के डिवाइडर से टकराया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को विकाराबाद, मुलुगु, पेड्डापल्ली, करीमनगर, जयशंकर बुपल्लापल्ली, कमारेड्डी, मेदक और संगारेड्डी जिलों के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
(इनपुट पीटीआई-भाषा)

