Homeदेश'मुगल से नफरत, लेकिन मुगलई पसंद' औरंगजेब पर जारी सियासत पर शायर...

‘मुगल से नफरत, लेकिन मुगलई पसंद’ औरंगजेब पर जारी सियासत पर शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज ने कहा

तबरेज राणा ने कहा कि खुदा न करे अगर औरंगजेब हमारे मंदिर शहीद करता तो क्या बचते हमारे मंदिर? यहां 10 साल की हुकूमत नहीं है और न जाने कितनी जगह बुलडोजर चल गया.

Tabrez Rana on Aurangzeb: महाराष्ट्र के समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के औरंगजेब पर दिए गए बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं अब भी जारी है. विधायक अबू आजमी के बयान के बाद उनके खिलाफ महाराष्ट्र के कई थानों में एफआईआर दर्ज किया गया है साथ ही उन्हें सदन के बजट सत्र से निलंबित कर दिया गया था. अब इस मामले में मशहूर दिवंगत कवि मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा ने प्रतिक्रिया दी है.

मंदिर शहीद करता तो क्या बचते हमारे मंदिर?

तबरेज राणा ने कहा है कि औरंगजेब ने 48 साल देश पर शासन किया अगर वह इन 48 सालों में हमारे हिंदू भाईयों का कत्लेआम करता तो कितने कर लेता. क्या रह जाते हमारे हिंदू भाई? खुदा न करे अगर वह हमारे मंदिर शहीद करता तो क्या बचते हमारे मंदिर? यहां 10 साल की हुकूमत नहीं है और न जाने कितनी जगह बुलडोजर चल गया. औरंगजेब के जमाने में न आप थे और न ही सोशल मीडिया था, जो उसे करना होता वह कर लेता.

विधायक अबू आजमी के खिलाफ चल रही बयानबाजी और दर्ज मुकदमों के सवाल पर तबरेज राणा ने कहा, शायद यह जर्फ है हमारा, जो खामोश हूं अब तक, वर्ना तो तेरे ऐब भी मालूम हैं सारे. हर जुर्म मेरी ज़ात से मंसूब है इतना, क्या मेरे सिवा शहर में मासूम है सारे?

अपने पिता के बारे में कहा

तबरेज राणा ने आगे कहा कि हम कहते हैं कि औरंगजेब खराब था, बहादुर शाह जफर खराब था, अलाउद्दीन खिलजी खराब था.
उन्होंने आगे कहा कि जब मेरे वालिद मुनव्वर राणा खराब हो सकते हैं, तो फिर तो ये लोग बहुत बुरे हैं. मेरे वालिद की यह गलती थी कि वह गोडसे के दौर में गांधीगिरी कर रह थे.

‘आपको मुगल से नफरत है लेकिन मुगलई पसंद है’

मुगल दौर और चार सौ पहले की बातों पर सियासत होने की बात पर तबरेज राणा ने कहा कि जब आपके पास गिनाने के लिए कोई नई उपब्लधि नहीं होती है तो लोग पुरानी बातों को उठाते हैं. अब बोल रहें है कि उर्दू जबान खराब है. वहीं तबरेज राणा ने यह भी कहा कि आप दोहरा मापदंड नहीं रख सकते हैं. आपको मुगल से नफरत है लेकिन मुगलई पसंद है.

spot_img
1,711FansLike
6,597FollowersFollow
118FollowersFollow
15,300SubscribersSubscribe