Hindu Organizations Target Muslims: जम्मू- कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद देश के अलग- अलग हिस्सों में मुस्लिमों को टार्गेट किया जा रहा है. कई जगहों पर मसलमानों से खुलेआम मारपीट की जा रही है. वहीं कल आगरा के क्षत्रिय गौ रक्षा दल के सदस्यों ने एक वीडियो में दावा किया कि उन्होंने दो मुस्लिमों को जान से मार दिया. इसी बीच अब उत्तर प्रदेश के हाथरस में हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने मु्स्लिम मजदूरों को काम से निकाल दिया.
‘हम मुसलमानों का बहिष्कार कर रहे हैं’
वायरल वीडियो में हिंदूवादी ग्रुप का एक व्यक्ति काम कर रहे एक मुस्लिम मजदूर से उनका नाम पूछता है. फिर बोलता है कि अभी जो पहलगाम में हमला हुआ उसमें आतंकियों ने हिंदूओं को देख- देख कर मारा गया है. इसलिए हम तुम्हें काम से हटा रहे हैं. हम तुम्हारा बहिष्कार कर रहे हैं. हम तुम्हें मंदिर में काम करने नहीं देंगे. उन्होंने आगे कहा कि इस्लाम, सनातन को टार्गेट कर रहा है.
हाथरस में नाम पूछकर मंदिर में वेल्डिंग का काम करने वाले मुस्लिम मज़दूरों को काम से हटा दिया गया है, इसका कारण पहलगाम हमलें को रखा है!
हाथरस में श्री बलकेश्वर महादेव मंदिर पर कुछ हिंदूवादी संगठनों के सदस्यों ने वहां काम कर रहे मुस्लिम कर्मचारियों को काम करने से रोक दिया, प्रवीण… pic.twitter.com/L2PQHoIfuP
— Zakir Ali Tyagi (@ZakirAliTyagi) April 25, 2025
वायरल वीडियो में क्या है ?
वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कि हाथरस में श्री बलकेश्वर महादेव मंदिर पर कुछ हिंदूवादी संगठनों के सदस्यों ने वहां काम कर रहे मुस्लिम कर्मचारियों को काम करने से रोक दिया, प्रवीण वार्ष्णेय, प्रवीण खंडेलवाल, गोपाल कृष्ण शर्मा और देवेंद्र वर्मा सहित कई लोगों ने मंदिर पहुंचकर मुस्लिम कर्मचारियों से कहा कि पहलगाम में हिंदुओं की पहचान कर की गई हत्या से पूरा हिंदू समाज आक्रोशित है. उन्होंने कहा कि अब वे अपने मंदिरों और घरों में मुस्लिम समुदाय के लोगों से काम नहीं करवाएंगे.
हरियाणा में हिंदू संगठनों का खुलेआम बवाल
Haryana, Ambala.
Hindu groups shouted “Jai Shri Ram” while attacking Muslim-run biryani shops and threatening Muslim women with sexual violence during a protest over the Pahalgam attack.#PahalgamTerrorAttack pic.twitter.com/u7Ln5sEODN
— هارون خان (@iamharunkhan) April 25, 2025
वहीं इसके साथ ही हरियाणा में हिंदू संगठनों के लगातार मुस्लिम दुकानदारों और व्यापारियों तो निशाना बना रहे हैं. इसके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हिंदूवादी संगठनों के लोग एक दाढ़ी रखे हुए बुजुर्ग व्यापारी से मारपीट कर रहे हैं. वहीं एकअन्य वायरल वीडियो में एक मुस्लिम व्यापारी के के दुकान में तोड़फोड़ की गई है और दुकानदार को बुरी तरीके से पीटा गया है. साथ ही उसके दुकान से बिरायनी को लूटा गया है.