Anil Vij Controversial Statement: जुमा और होली एक ही दिन 14 मार्च को पड़ जाने के कारण इस पर बयानबाजी जारी है. बीजेपी के बड़े- बड़े नेता लगातार मुसलमानों के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी कर रहे हैं. कोई नेता मुसमानों को घर से बाहर ही नहीं निकलने, तो कोई तिरपाल पहन कर निकलने जैसी बाते कर रहा है. जिस नेता को जो मन में आ रहा है वह उसी प्रकार की बयानबाजी कर रहा है. इसी बीच अब बीजेपी के दिग्गज नेता और हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने भी इसी तरह की विवादित टिप्पणी की है.
मुस्लिम पक्ष कर रहा है शांति की अपील तो दूसरा दे रहा विवादित बयान
बता दें कि इस साल मुसलमानों के पाक महीने रमजान का तीसरा जुमा और रंगों का त्योहार एक ही दिन होगा. इसको लेकर बीजेपी के विधायक, मंत्री से लेकर सरकारी अधिकारी भी बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर मुस्लिम संगठन के लोग शांति के साथ जुमा की नमाज पढ़ने की अपील कर रहे हैं. यहां तक कि शांति- सौहार्द को देखते हुए बहुत सारी मस्जिदों में जुमा नमाज के वक्त में बदलाव किया गया है.
मंत्री अनिल विज का विवादित बयान
#WATCH | Ambala | Haryana Minister Anil Vij says, “If you are living in Hindustan – a place of Hindus and if Hindus are celebrating their festival Holi; if some colour splashes on you – you should have the patience to tolerate it. If it’s raining outside, those who don’t have the… pic.twitter.com/vafCAEh7dY
— ANI (@ANI) March 13, 2025
लगातार हो रही बयानबाजी के बीच हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने कहा, “हिन्दुस्तान में रह रहे हो. हिंदुस्तान का संधि विच्छेद करें तो ये होता है हिंदुओं का स्थान. अगर हिंदुओं के स्थान में रह रहे हो तो हिंदू अपने त्योहारों को धूमधाम से मनाएंगे ही. अगर उसका कोई छींटा आप पर पड़ जाए तो आप में सहनशक्ति और बर्दाश्त करने की हिम्मत होनी चाहिए. अगर बाहर बरसात हो रही है तो जो भीगना नहीं चाहता वो अपने घर में बैठे. मैं होली नहीं खेलता हूं, अपने घर में बैठता हूं. जब कोई बाहर जाता है तो थोड़े बहुत कपड़े गीले होते ही हैं. उसको सहन करना पड़ता है.”