Holi- Ramadan: होली और रमजान पर चल रही बयानों के बीच देशभर में होली का त्योहार भी मनाया गया और पाक महीने रमजान के तीसरे जुमे की नमाज अदा की गई. इसी बीच कांग्रेस नेता व सहारनपुर के लोकसभा सांसद इमरान मसूद ने देश में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और धर्म को बांटने वालों को खरी- खोटी सुना दी.
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने होली के दौरान मस्जिदों को ढंके जाने पर कड़ी आपत्ति जताई. इमरान मसूद ने कहा कि यह मुल्क मोहब्बत से चलेगा, नफरत से नहीं चलेगा. आप यह तमाशा क्यों कर रहे हैं.
‘होली में थोड़ा सा परहेज करता था लेकिन इस बार नहीं’
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि पहली बार इस देश के अंदर होली के रंगों में नफरत ढूंढी जा रही थी. मैं उसको मोहब्बत के रुप में पेश करने की कोशिश कर रहा हूं. यह देश की संस्कृति है. होली हो, दिवाली हो या ईद, हम सभी त्योहार मिलजुल कर मनाते हैं.
इमरान मसूद ने आगे कहा कि हमलोगों ने हमेशा मिलकर इस संस्कृति को जिंदा रखने का काम किया है. दिवाली में हमारा घर पूरी तरह से सजता है. होली में थोड़ा सा परहेज करता था लेकिन इस बार जब दिखा कि होली के रंगों में नफरत ढूंढी जा रही थी तो मैं प्यार का संदेश देने के लिए आगे आया हूं.”
कांग्रेस सांसद ने आगे कहा…
कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि हम होली का त्योहार मिलजुलकर मना रहे हैं. सामने मस्जिद है, इसके बाद यहां नमाज अदा की जाएगी. सभी लोग यहां नमाज अदा करने जाएंगे. मेरे हिंदू भाई, मुस्लिम भाई, सिख भाई, सभी यहां मौजूद हैं. सभी लोग प्यार का संदेश देने का काम कर रहे हैं. यह देश नफरत से नहीं, प्यार से चलेगा.” उन्होंने लोगों से अपील की नफरत मत फैलाईए..यह देश मेहब्बत से चलेगा.