Homeदेशसंभल में होली के दिन कैसी है सुरक्षा, CO अनुज चौधरी समेत...

संभल में होली के दिन कैसी है सुरक्षा, CO अनुज चौधरी समेत अन्य अधिकारियों ने क्या बताया?

संभल के सीओ अनुज चौधरी ने बताया कि कुल तीन ड्रोन लगाए गए हैं, जो इलाकों की निगरानी कर रहे हैं. फोर्स काफी लगी हुई है, संख्या में बताना मुश्किल है.

Sambhal Holi- Ramadan News: संभल में जब से शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़की थी, तब से यह इलाका संवेदनशील रहा है. जिस वजह से होली में इस इलाके पर खास नजर गई है. सबसे खास बात यह कि इस बार की होली और मुसलमानों के पाक महीने रमजान का तीसरा जुमा एक ही दिन 14 मार्च को है. दोनों खास दिनों के एक ही दिन होने पर बयान बाजी काफी चली थी. कोई मुसलमानों को घर से बाहर नहीं निकलने तो कोई तिरपाल पहनकर निकलने की बात कर रहा था.

संभल की सुरक्षा चर्चा में

संभल में सुरक्षा के इंतेजाम को लेकर इन्हीं वजहों से सबकी नजर थी. क्योंकि संभल के सर्किल ऑफिसर और चर्चित अधिकारी अनुज चौधरी का बयान चर्चाओं में बना हुआ था. अनुज चौधरी ने पिछले दिनों 7 मार्च को शांति समिति की बैठक के दौरान कहा था, “जुमा साल में 52 बार आता है, होली साल में 1 बार आती है. मुस्लिम समुदाय के लोगों को यदि ये लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो उस दिन घर से न निकलें.” हालांकि अनुज चौधरी का आज का बयान सुरक्षा की ओर ज्यादा फोकस था.

संभल की सुरक्षा पर सीओ अनुज चौधरी ने क्या कहा?

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक संभल के सीओ अनुज चौधरी ने आज यानी कि होली और जुमे के दिन बताया कि कुल तीन ड्रोन लगाए गए हैं, जो इलाकों की निगरानी कर रहे हैं. फोर्स काफी लगी हुई है, संख्या में बताना मुश्किल है. हर जगह और हर प्वाइंट पर पुलिस फोर्स तैनात है. उन्होंने आगे कहा किसी भी तरह से हालात को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा.

वहीं CO अनुज चौधरी ने आगे लगभग 2 बजे के आसपास बताया कि सभी ने बहुत प्यार से होली मनाई है. कहीं से भी किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आई है. अब नमाज का समय है और नमाज भी आराम से अदा की जाएगी..

वहीं एसपी केके बिश्नोई ने कहा कि होली के लिए जुलूस निकाले जाएंगे, शहर के सभी हिस्सों में पहले ही होली मनाई जाएगी और लोग दोपहर 2:30 बजे से पहले होली खेलेंगे. उचित पुलिस बल की तैनाती की गई है. मुझे उम्मीद है कि यह होली सभी के लिए खुशियां लेकर आएगी. दोपहर 2:30 बजे के बाद जुमा की नमाज अदा की जाएगी.

2:30 तक होली की इजाजत

आपको बता दें कि होली और जुमा एक ही दिन होने की वजह से संभल में पुलिस ने कड़े सुरक्षा के साथ मोर्चा संभाला हुआ है. होली के लिए 2:30 तक का समय निर्धारित किया गया था, क्योंकि इसके बाद जुमे की नमाज होनी है.

spot_img
1,712FansLike
6,648FollowersFollow
118FollowersFollow
15,300SubscribersSubscribe