HomeदेशWest Bengal: "BJP सत्ता में आई तो मुस्लिम विधायक विधानसभा से होंगे...

West Bengal: “BJP सत्ता में आई तो मुस्लिम विधायक विधानसभा से होंगे बाहर’’, BJP नेता शुभेंदु अधिकारी का विवादित बयान

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार को ‘मुस्लिम लीग 2’ और पुलिस कर्मियों को ‘सांप्रदायिक’ करार दिया. शुभेंदु ने यह भी कहा कि अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो TMC के ‘‘मुस्लिम विधायकों को विधानसभा से बाहर कर दिया जाएगा.’’

West Bengal News: पश्चिम बंगाल विधानसभा के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुस्लिमों को लेकर ऐसा आपत्तिजनक बयान दिया है जिसने एक बार फिर देश में मुस्लिमों के खिलाफ नफरत को जन्म दिया है. साथ ही बीजेपी (BJP) के नेता अधिकारी ने बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी को हिंदू विरोधी भी बताया. तो आईए जानते हैं कि शुभेंदु अधिकारी ने मुस्लिम विधायकों को लेकर क्या कहा..और टीएमसी (TMC) ने क्या जवाब दिया.

बता दें कि पश्चिम बंगाल में पिछले तीन बार से तृणमूल कांग्रेस की सरकार है. बीजेपी बंगाल में सत्ता में आने के लिए हर तरह का दंव लगा चुकी है, लेकिन सफलता हाथ नहीं आई है. तो अब बीजेपी ने इस तरह से मुस्लिमों के खिलाफ नफरती बयानबाजी करते हुए धर्म आधारित वोट साधने का सोचा है.

पश्चिम बंगाल विधानसभा के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सत्तारूढ़ पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि टीएमसी हिंदू विरोधी सरकार है. साथ ही शुभेंदु ने राज्य सरकार को ‘मुस्लिम लीग 2’ और पुलिस कर्मियों को ‘सांप्रदायिक’ करार दिया.
बीजेपी नेता न यह भी कहा कि अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो तृणमूल कांग्रेस (TMC) के ‘‘मुस्लिम विधायकों को विधानसभा से बाहर कर दिया जाएगा.’’

शुभेंदु अधिकारी के इस बयान के बाद पश्चिम बंगाल की सियासत गरमा गई है. टीएमसी के कई मुस्लिम और अन्य नेताओं ने अधिकारी के बयान की अलोचना की. वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी के बयान की निंदा की और बीजेपी पर राज्य में ‘‘फर्जी हिंदुत्व’’ लाने का आरोप लगाया है. विधानसभा में इस मुद्दे पर सीएम ममता ने कहा, ‘‘आपके आयातित हिंदू धर्म को हमारे प्राचीन वेदों या हमारे संतों का समर्थन नहीं है. आप नागरिक के तौर पर मुस्लिमों के अधिकार को कैसे नकार सकते हैं? यह फर्जीवाड़ा नहीं तो और क्या है? आप फर्जी हिंदुत्व लेकर आए हैं.’’

spot_img
1,712FansLike
6,647FollowersFollow
118FollowersFollow
15,300SubscribersSubscribe