Homeदेश'जबरदस्ती इसे क्यों थोप रहे हैं,' यदि वक़्फ़ बिल पास हुआ तो...

‘जबरदस्ती इसे क्यों थोप रहे हैं,’ यदि वक़्फ़ बिल पास हुआ तो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे सांसद जियाउर्रहमान बर्क

Zia ur Rahman Barq On Waqf Amendment Bill: समाजवादी पार्टी के सासंद जियाउर्रहमान बर्क ने वक़्फ़ विधेयक के मुद्ददे पर कहा कि जब वक़्फ़ बिल संसद में पेश किया गया था तब से हम इस बिल के विरोध में हैं और इतने विरोध के बावजूद इस बिल को जेपीसी के पास भेजा गया. यदि यह पास हो जाता है तो हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.

‘विपक्षी सदस्यों के किसी बात को नहीं माना गया’

जियाउर्रहमान बर्क ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि यह बिल नहीं आना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि जब विरोध के बावजूद इस बिल को जब जेपीसी में भेजा गया था तब एक उम्मीद थी कि इस बिल के उपर कोई विचार होगा. या फिर वापस लिया जाएगा या तो फिर इस पर कोई संसोधन होगा. लेकिन अफसोस की बात है कि कमेटी बनने के बाद इसे नजरअंदाज किया गया. साथ ही विपक्षी सदस्यों के किसी बात को नहीं माना गया.

‘आप जबरदस्ती इसे क्यों थोपना चाह रहे हो’

उन्होंने आगे यह भी कहा कि जो भी विधेयक आए या फिर उसमें कोई संसोधन हो, वह जनता के हित में होना चाहिए ना कि उनके खिलाफ होना चाहिए. अगर आप (केंद्र सरकार) यह कहते हैं कि यह मुसलमानों के हित में हैं पर जब मुसलमान कह रहे हैं कि यह हमारे हित में नहीं है तो आप जबरदस्ती इसे क्यों थोपना चाह रहे हो.

‘इस बिल के विरोध में सुप्रीम कोर्ट जाएंगे’

हम इस बिल के विरोध में थे, हैं और जब यह बिल दोबारा पेश होगा तो हम इसका पूरी तरह से विरोध करेंगे. जो भी एनडीए के सहयोगी दल हैं अगर वे इस बिल का समर्थन करेंगे तो उन्हें जनता का विरोध झेलना पड़ेगा. अगर यह बिल पास हो भी जाता है तो हमें देश की अदालतों से उम्मीद है कि उनका साथ मिलेगा. हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और इंसाफ की मांग करेंगे.

spot_img
1,712FansLike
6,649FollowersFollow
118FollowersFollow
15,300SubscribersSubscribe