Asaduddin Owaisi On Eid Namaz: ईद की नमाज सार्वजनिक जगहों पर पढ़े जाने को लेकर लगातार विवाद जारी है. सबसे ज्यादा विवाद उत्तर प्रदेश में चल रहा है. पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश पुलिस ने ईद की नमाज और अलविदा जुमा की नमाज को लेकर कई तरह के बयान दिए है. कई जिलों की पुलिस ने तो यहां तक कह दिया कि यदि सड़क पर नमाज पढ़े तो पासपोर्ट रद्द कर दिया जाएगा. अब इन सब आदेशों पर AIMIM के चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
‘हम रोड पर नमाज पढ़ें तो पासपोर्ट कैंसिल, दूसरे रोड पर चलें तो हेलीकॉप्टर से फूल…यह है आपका इंसाफ’
AIMIM के चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक रैली के दौरान कहा कि मेरठ में एक बड़े पुलिस ऑफिसर ने कहा कि अगर रोड पर नमाज अदा की तो तुम्हारा पासपोर्ट कैंसिल, तुम्हारा ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल. असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि अगर हम रोड पर नमाज पढ़ें तो पासपोर्ट कैंसिल, अगर दूसरे रोड पर चलें तो हेलीकॉप्टर से फूल बरसाएंगे…यह आपका इंसाफ है.
ओवैसी ने आगे यह भी कहा कि अगर आप करेंगे तो कोई बात नहीं, हम हेलीकॉप्टर से फूल बरसाएंगे, अगर हम 10 मिनट या 5 मिनट की नमाज अदा करें तो नहीं हो सकता.
क्या आदेश दिया है पुलिस ने?
आपको बता दें कि पिछले दिनों मेरठ की पुलिस ने कहा था कि नमाज सड़कों पर पढ़ने वालों के खिलाफ एफआईआर के साथ पासपोर्ट भी खारिज कर दिया जाएगा, ताकि वह मक्का मदीना उमराह या हज के लिए भी न जा सकें. इसके साथ ही आगे कहा था कि पुलिस उन लोगों की भी रिपोर्ट तैयार कर रही है, जिन्होंने पिछले साल ईद के मौके पर नमाज सड़कों पर अदा की थी.
वहीं संभल पुलिस ने भी कुछ इसी तरह का बयान जारी किया. संभल के एएसपी श्रीशचंद्र ने घोषणा की है कि ईद की नमाज केवल निर्धारित मस्जिदों और ईदगाहों में ही पढ़ी जाएगी. सड़कों और छतों पर सार्वजनिक नमाज पढ़ना पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा.