Prayagraj News: दक्षिणी जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा देखा जा रहा है. तमाम लोग विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे थे और भारत ने पाकिस्तान पर कार्रवाई कर भी दी. भारत ने 6- 7 मई की रात को पाकिस्तान और पीओके में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर दिया. इसके बाद देशभर में खुशी का माहौल है. हालांकि इस दौरान प्रयागराज में पाकिस्तान का विरोध करने के चक्कर में लोगों ने ऐसा कर दिया जिससे मुस्लिम समाज में काफी नाराजगी देखी जा रही है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पूरा मामला क्या है ?
बता दें कि भारत के पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए एयर स्ट्राइक के बाद देशभर में जश्न मनाया जा रहा है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लोगों ने इस्लामिक झंडो को रोड में रखकर पैरों से रौंदा. लोगों ने सऊदी अरब के झंडा जिसमें सबसे पाक कलमा ‘ला इलाहा इल्लल्लाह, मुहम्मदुर रसूलुल्लाह’ लिखे पोस्टर को सड़क पर रख दिया. इसके साथ ही पैरों से रौंदते हुए इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. इस घटना ने मुसलमानों के भावनाओं का काफी ठेस पहुंचाया है.
लोकेशन : प्रयागराज, उत्तरप्रदेश
कलमा लिखे हुए इस्लामी झंडे की पैरों से रौंदकर बेअदबी की गई पाकिस्तान के नाम पर किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान ऐसा प्रयोग मुस्लिम समुदाय के खिलाफ किया गया। pic.twitter.com/lBu5HYavsf
— The Muslim (@TheMuslim786) May 8, 2025
मुसलमानों में काफी नाराजगी
इस घटना के वीडियो के वायरल होने के बाद मुसलमानों में काफी नाराजगी देखी जा रही है. सोशल मीडिया में लोग इस हरकत को न सिर्फ मजहबी भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बता रहे हैं, बल्कि इसे देश की एकता और भाईचारे को नुकसान पहुंचाने की साजिश भी कह रहे हैं.
मुसलमानों ने कार्रवाई की मांग की
वीडियो के वायरल होने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग इन लोगों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया में लोगों ने लिखा कि यह पाकिस्तान के झंडों के साथ ही इस्लामिक झण्डों का अपमान किया जा रहा है, जो काफी दुःखद ओर निंदनीय हैं.