Jammu Kashmir News: जम्मू- कश्मीर के कठुआ से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. जहां बिलावर के पेरोडी निवासी 25 वर्षीय माखन दीन को ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) होने के आरोप में स्थानीय पुलिस ने हिरासत में लिया था. इसके बाद आज यानी कि गुरुवार, 6 फरवरी को उसकी मौत हो गई.
इस घटना के बाद जम्मू- कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने डीजीपी से तत्काल कार्रवाई की मांग की है.
‘झूठे आरोप में हिरासत में लिया गया था’
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कठुआ से चौंकाने वाली खबर है. पेरोडी, बिलावर के 25 वर्षीय माखन दीन को बिलावर के SHO ने ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) होने के झूठे आरोप में हिरासत में लिया था.
कथित तौर पर माखन दीन के साथ बुरी तरीके से पिटाई की गई. उसे जबरन जुर्म कबूल करने के लिए प्रताड़ित किया गया और आज दुखद रूप से वह मृत पाया गया है.
इलाके सील, इंटरनेट सेवाएं भी बंद
महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा कि इलाके को सील कर दिया गया है और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं, जिस कारण बड़े पैमाने पर लोगों में दहशत फैल गई है. जम्मू- कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे यह भी कहा कि वहाँ लगातार कार्रवाई चल रही है और अधिक व्यक्तियों को उठाया जा रहा है.
Shocking news from Kathua: Makhan Din, aged 25 from Perody, Billawar, was detained by the SHO of Billawar on false charges of being an Over Ground Worker (OGW). He was reportedly subjected to brutal thrashing and torture, forced into a confession, and tragically found dead today.…
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) February 6, 2025
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यह घटना मनगढ़ंत आरोपों के साथ निर्दोष युवाओं को निशाना बनाने और परेशान करने को लिए एक पैटर्न के रुप में नजर आती है. उन्होंने कहा कि मैं डीजीपी से तत्काल जांच शुरू करने के लिए आग्रह करती हूं.