HomeदेशJNUSU Election Results: लेफ्ट गठबंधन AISA- DSF का दबदबा... प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट...

JNUSU Election Results: लेफ्ट गठबंधन AISA- DSF का दबदबा… प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट और महासचिव का पद जीता

JNUSU Election Results: अध्यक्ष के पद पर AISA और DSF गठबंधन के उम्मीदवार नीतीश कुमार, उपाध्यक्ष के पद पर मनीषा और जेनरल सेक्रेटरी के पद पर मुंतहा फातिमा ने बाज़ी मारी.

JNUSU Election Results: दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के छात्रसंघ चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. इस बार के चुनाव में लेफ्ट गठबंधन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) और और डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (DSF) गठबंधन ने बाज़ी मारी है.

AISA और DSF गठबंधन ने इस साल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महासचिव (जेनरल सेक्रेटरी) के पद पर अपना कब्ज़ा जमाया है. वहीं ज्वाइंट सेक्रेटरी की सीट ABVP के खाते में गई.

AISA और DSF गठबंधन के इन उम्मीदवार को मिली जीत

अध्यक्ष के पद पर AISA और DSF गठबंधन के उम्मीदवार नीतीश कुमार ने जीत दर्ज की. वहीं उपाध्यक्ष के पद पर AISA और DSF गठबंधन की उम्मीदवार मनीषा और जेनरल सेक्रेटरी के पद पर मुंतहा फातिमा ने बाज़ी मारी. वहीं ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर ABVP के वैभव मीणा ने जीत हासिल की.

बता दें कि इस साल JNU छात्रसंघ के चुनाव में AISA और DSF गठबंधन के एक मुस्लिम उम्मीदवार मुंतहा फातिमा ने ने जेनरल सेक्रेटरी के पद पर जीत दर्ज की है.

क़रीब 70 फ़ीसदी हुई वोटिंग

बता दें कि इस साल यानी कि 2024-25 में JNU के चुनावों में क़रीब 70 फ़ीसदी वोटिंग हुई है. यह पिछले साल के चुनावों के मुक़ाबले थोड़ा कम है.

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 7,906 वोटरों में से 5,500 वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

लेफ्ट गठबंधन AISA- DSF ने बनाया दबदबा

इस बार के चुनावों में वाम दलों के छात्र संगठनों का पुराना गठबंधन काफ़ी हद तक बिखरा हुआ नज़र आ रहा था. पिछले क़रीब आठ साल से एक साथ रहे आईसा, एसएफ़आई और बाक़ी दल अलग-अलग चुनाव में उतरे थे. ऐसा माना जा रहा था कि इसका फ़ायदा अन्य दलों के मिल सकता है. लेकिन लेफ्ट गठबंधन AISA- DSF ने जीत हासिल कर इन संकेतों को बदल दिया.

spot_img
1,715FansLike
6,391FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe