Ramadan 2025: इस समय रमजान का पाक महीना चल रहा है. आज यानी कि 7 मार्च को पहला जुमा था. तमाम मुसलमानों ने अमन व शांति के साथ पहले जुमे की नमाज पढ़ी. अब अगला और दूसरा जुमा 14 मार्च को होगा. इसी दिन होली को त्योहार भी मनाया जाएगा. जुमा और होली के एक दिन होने के कारण प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. अब इस मामले पर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया फरंगी महल ने एक एडवाइजरी जारी की. इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने शांति के साथ जुमा पढ़ने की अपील की है.
होली और जुमे को लेकर अपील
लखनऊ की मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल के सदर और शाही इमाम मौलाना खालिद रशीद ने अमन व शांति आपसी सौहार्द और भाईचारे को कायम रखने के लिए एडवाइजरी जारी की है. शाही इमाम मौलाना खालिद रशीद ने कहा, ” हर मुसलमान कोशिश करता है कि रमजान का पूरा महीना इबादत में गुजारे. हर रोजेदार इस बात को यकीनी बनाता है कि उसकी तरफ से किसी को जरा सी भी परेशानी न हो. इस रमजान 14 मार्च को हम जुमे की नमाज़ पढेंगे और इसी दिन हमारे हिंदू भाई होली मनाएंगे. इसे देखते हुए इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया फिरंगी महल लखनऊ ने एडवाइजरी जारी की है.”
जुमे की नमाज का समय बढ़ाया गया
इमाम मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि जिन मस्जिदों में जुमा की नमाज दोपहर 12.30 बजे से 1 बजे के दरमियान है, वहां पर एक घंटे का वक़्त बढ़ा लिया जाए, जिससे नमाजियों को नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में आने में कोई परेशानी न हो और हमारे हिंदू भाइयों के त्योहार में भी कोई खलल न पड़े.
उन्होंने आगे कहा कि 14 मार्च को छुट्टी का दिन है तो सभी लोग घर पर ही होंगे. तो लिहाजा इस बात की कोशिश करें कि उस दिन सभी लोग नमाज जुमा अपने मोहल्ले की मस्जिदों ही में अदा करें. कहीं दूर दराज न जाएं.
वहीं मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि जामा मस्जिद ईदगाह लखनऊ में जमे की नमाज का समय 12: 45 बजे की जगह 2 बजे कर दिया गया है.