Homeदेशकानपुर नगर निगम ने रमजान में मुस्लिम कर्मचारियों को दी छूट, हिन्दू...

कानपुर नगर निगम ने रमजान में मुस्लिम कर्मचारियों को दी छूट, हिन्दू कर्मचारियों का विरोध शुरू

देशभर में 2 मार्च से रमजान का महीना शुरु होने वाला है. इसी बीच कानपुर नगर नगर निगम ने मुस्लिम कर्मचारियों को लेकर एक बेहतर फैसला लिया है.

Uttar Pradesh Muslim: देशभर में कल यानी कि रविवार, 2 मार्च से रमजान का महीना शुरु होने वाला है. आज देशभर में चांद देखे जाने की उम्मीद है. इसी बीच दो दिन पहले कानपुर नगर नगर निगम ने मुस्लिम कर्मचारियों को लेकर एक बेहतर फैसला लिया है, जिस पर विवाद शुरु हो गया है. आईए जानते हैं कि कानपुर नगर निगम ने कौन सा अहम फैसला लिया है जिसका विरेध होने लगा है.

रमजान में एक घंटे पहले मिलेगी छुट्टी

दरअसल कानपुर नगर निगम ने रमजान महीने को देखते हुए मुस्लिमों को लेकर एक अहम और बेहतर फैसला किया. नगर निगम ने तय किया है कि रमजान के दौरान मुस्लिम कर्मचारियों को शाम 4.30 बजे छुट्टी दे दी जाएगी, ताकि सभी मुस्लिम कर्मचारी आराम से घर जाकर इफतारी कर सके.

नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि नगर निगम में जो भी मुस्लिम कर्मचारी हैं, उन्हें रमजान के पूरे महीने तक शाम 4.30 बजे छुट्टी दे दी जाएगी. हालांकि इसके लिए सभी कर्मचारियों को अपने विभागाध्यक्ष को सूचित करना होगा. इस आदेश के बाद से मुस्लिम कर्मचारियों में काफी खुशी देखी जा रही है.

हिंदू पार्षद जमकर कर रहे हैं विरोध

हालांकि इस फैसले के बाद एक तरफ जहां मुस्लिम कर्मचारी खुश नजर आ रहे हैं, तो दूसरी ओर इसका जमकर विरोध भी होने लगा है. हिंदू पार्षदों का कहना है कि ऐसी ही व्यवस्था नवरात्रों में भी लागू की जानी चाहिए. हिन्दुओं के कई पर्व होते हैं, जिसमें वो उपवास करते हैं. इसलिए उन्हें भी ये सुविधा मिलनी चाहिए.

‘हिंदुओं के व्रत के मौके पर भी ऐसा किया जाना चाहिए’

हिंदू पार्षदों का कहना है कि रमजान में इस तरीके की व्यवस्था लागू करने से कर्मचारियों के बीच भेदभाव बढ़ेगा. उनका कहना है कि इससे पहले कभी भी रमजान महीने में इस तरीके की व्यवस्था नहीं लागू की गई है. रमजान में अगर एक घंटा पहले मुस्लिम कर्मचारियों को छुट्टी दी जा रही है तो हिंदुओं के व्रत के मौके पर भी ऐसा किया जाना चाहिए.

इस विरोध के बाद नगर आयुक्त का कहना है कि यह व्यवस्था पहले से चली आ रही है, इसमें नया कोई आदेश नहीं दिया गया है. बस इस बार लोग विरोध पर उतर गए हैं.

spot_img
1,712FansLike
6,609FollowersFollow
118FollowersFollow
15,300SubscribersSubscribe