दक्षिण जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार, 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद दक्षिणवादी संगठन देश के अलग-अलग एजुकेन इंस्टीट्यूट में पढ़ाई कर रहे कश्मीरी छात्रों को परेशान करना शुरू चुके हैं. 23 अप्रैल को हिंदू रक्षा दल, उत्तराखंड के ललित शर्मा ने कहा था कि कोई भी मुसलमान कश्मीरी हमें देहरादून में मिला तो हम उसका इलाज जरूर करेंगे. अब इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पंजाब की रयात- बाहरा यूनिवर्सिटी में डिग्री की पढ़ाई कर रही एक कश्मीरी छात्रा को कुछ छात्र अभद्र व्यवहार करते हुए और उसे आतंकवादी कहते हुए नजर आ रहे हैं.
आतंकवादी कहकर पुकारा
बता दें कि घटना पंजाब का है. जहां कश्मीरी छात्रा ने बताया कि यूनिवर्सिटी कैंपस में कुछ छात्रों ने उसके साथ बदसलूकी की. इसके साथ ही उसे आतंकवादी कहकर पुकारा. इसके बाद वह किसी तरह अपनी सहेली के साथ अपने रूम में लौट आई, उसकी चप्पल भी कैंपस मे ही रह गई.
Meet this young girl who was assaulted by local goons in the Kharar area of Chandigarh. Salute to the Sikh brother who stood up against injustice. #Kashmir #Students #pahalgamattack pic.twitter.com/l7r22efrU9
— Run Machine (@Kohligone) April 24, 2025
स्थानीय निवासियों ने भी उनके साथ बदसलूकी की
छात्रा ने आगे बताया कि रूम पहुंचने के बाद स्थानीय निवासियों ने भी उनके साथ बदसलूकी की. उसकी सहेली को बालो से खींचा और मारपीट की कोशिश की. इस घटना के बाद से ही वह डर के मारे अपने रूम में बंद थी.
कश्मीरी छात्रा के साथ हुए बदसलूकी की खबर एनएसयूआई (NSUI) को दी गई. जिसके बाद NSUI नेता ईश्वरप्रीत सिंह सिद्धू ने छात्रा से मुलाकात कर उन्हें सिक्योरिटी देने का आश्वासन दिया.
पुलिस ने सिक्योरिटी का भरोसा दिलाया
वहीं इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद, एसएसपी मोहाली के निर्देश पर डीएसपी खरड़ करण सिंह संधू और एसपी (पीबीआई) दीपिका सिंह यूनिवर्सिटी पहुंचे और छात्रों से बातचीत कर उन्हें सिक्योरिटी का भरोसा दिलाया.
बता दें कि पुलिस प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से यूनिवर्सिटी कैंपस और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस ने सभी कश्मीरी छात्रों को सुरक्षित माहौल देने का आश्वासन देते हुए हालात पर पूरी नजर रखने की बात कही है.कश्मीरी
छात्रा ने घर वापसी के लिए मदद की अपील की
A Kashmiri girl has appealed for help to return home, She is currently in Chandigarh.
Locals are misbehaving with her and hurling abuses, She hasn’t eaten since yesterday.
A cab driver assaulted the Kashmiri passengers and forcibly threw them out of the cab. pic.twitter.com/h73P0nx98z
— هارون خان (@iamharunkhan) April 24, 2025
घटना के बाद, कश्मीरी छात्रा ने घर वापसी के लिए मदद की अपील की है. छात्रा ने वीडियो जारी करते हुए बताया कि स्थानीय लोग उसके साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं और गाली-गलौज कर रहे हैं, उसने कल से कुछ नहीं खाया है. वहीं एक कैब ड्राइवर ने भी कश्मीरी यात्रियों के साथ मारपीट की और उन्हें जबरन कैब से बाहर निकाल दिया.