HomeदेशMP: BJP नेता अतुल चौरसिया सेक्स रैकेट चलाने के मामले में गिरफ्तार.....

MP: BJP नेता अतुल चौरसिया सेक्स रैकेट चलाने के मामले में गिरफ्तार.. पीड़ित युवती से कराता था देह व्यापार

पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि वह तीन साल पहले नौकरी की तलाश में जबलपुर आई थी. इस दौरान उसकी मुलाकात बीजेपी नेता अतुल और शीतल से हुई. दोनों ने मोटी कमाई का लालच देकर उसे देह व्यापार में धकेल दिया.

Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश की जबलपुर पुलिस ने BJP नेता व पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया को सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. बीजेपी नेती अतुल चौरसिया पर आरोप है कि उसने नौकरी की तलाश में जबलपुर आई असम की एक युवती को मोटी कमाई का झांसा देकर सेक्स रैकेट में धकेल दिया.

पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक युवती ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि वह तीन साल पहले नौकरी की तलाश में जबलपुर आई थी. इस दौरान उसकी मुलाकात बीजेपी नेता अतुल और शीतल से हुई. दोनों ने उसे होटल में रुकवाया. फिर मोटी कमाई का लालच देकर उसे देह व्यापार में धकेल दिया. पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि पहले बीजेपी नेता अतुल चौरसिया ने रेप किया.

पुलिस ने क्या बताया?

गढ़ा थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा ने बताया कि असम निवासी 32 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. उसने बताया कि वह तीन साल पहले शहर आई थी. इस दौरान उसका संपर्क बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया तथा मूलत डिंडोरी निवासी शीतल दुबे से हुआ, जो इस समय गढ़ा में रहते है. दोनों ने उसे देह व्यापार के दलदल में धकेल दिया. अतुल ने युवती को होटल में ही रहने के लिए कमरा दे दिया. कोई ग्राहक पहुंचता, तो अतुल और शीतल युवती को उनके कमरों में भेज देते. ग्राहक से मिलने वाली रकम अतुल और शीतल अपने पास रखते थे. और जब युवती रुपयों की मांग करती, तो दोनों टाल देते. ढाई साल तक जब रुपये नहीं मिले, तो चार महीने पहले युवती जैसे-तैसे होटल से निकल गई और लार्डगंज इलाके में किराए के कमरे में रहने लगी.

पैसे मांगने पर धमकाया जाता था

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, पीड़ित युवती ने बताया कि होटल में आने वाले पुरुषों को सीधे उसके कमरे में भेजा जाता था. हर ग्राहक से दो से पांच हजार रुपए तक लिए जाते थे. लेकिन उसे बहुत कम पैसा दिया जाता था. जब भी वह पैसे मांगती, तो उसे बहला-फुसलाकर चुप करा दिया जाता था साथ ही पैसे मांगने पर उसे धमकाया भी जाता था.

इसके बाद युवती ने फिर से दोनों से पैसे मांगे लेकिन, दोनों ने फिर मना कर दिया तो युवती ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई.

पुलिस कर रही है मामले की जांच

पुलिस इस मामले की कई एंगल से जांच कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस जांच में पता चला है कि इस होटल में असम, वेस्ट बंगाल, छत्तीसगढ़, सिक्किम से भी लड़कियां आती थीं.

spot_img
1,716FansLike
6,134FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe