HomeदेशMaharashtra: मुगल शासक औरंगजेब पर बयान देना सपा विधायक अबू आजमी को...

Maharashtra: मुगल शासक औरंगजेब पर बयान देना सपा विधायक अबू आजमी को पड़ा महंगा, बजट सत्र से हुए सस्पेंड

अबू आजमी को पूरे बजट सत्र से निलंबित कर दिया गया है. हालांकि बयान के कारण बढ़ते विवाद के बाद अबू आजमी ने इस मामले पर अपनी सफाई भी दे दी थी.

MLA Abu Azmi Suspended: समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी को बुधवार, 5 मार्च को बीते दिनों औरंगज़ेब पर दिए गए बयान के कारण सदन के बजट सत्र से निलंबित कर दिया गया. कुछ दिन पहले विधायक अबू आजमी ने मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ करते हुए कहा था कि वह एक अच्छे बादशाह के साथ- साथ एक अच्छे प्रशासक थे.

इस बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीतिक गर्मी काफी तेज हो गई है. अबू आजमी के खिलाफ कई पुलिस स्टेशनों में एफआईआर दर्ज किया गया है. साथ ही इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है.

बजट सत्र से हुए सस्पेंड

अब इसी बीज आज बुधवार को विधायक आजमी को सदन के बजट सत्र से निलंबित कर दिया गया. सदन में महाराष्ट्र के संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटिल द्वारा उनके खिलाफ प्रस्ताव पेश किया गया. जहां सदन ने प्रस्ताव को पारित कर दिया.

बढ़ते विवाद पर दी थी सफाई

बता दें कि अबू आजमी को पूरे बजट सत्र से निलंबित कर दिया गया है. हालांकि बयान के कारण बढ़ते विवाद के बाद अबू आजमी ने इस मामले पर अपनी सफाई भी दे दी थी. आजमी ने कहा कि मेरे बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया.
समाजवादी पार्टी के विधायक आजमी ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया है. औरंगज़ेब रहमतुल्लाह अलेह के बारे में मैंने वही कहा है जो इतिहासकरों और लेखकों ने कहा है. मैंने छत्रपति शिवाजी महाराज, संभाजी महाराज या अन्य किसी भी महापुरषों के बारे में कोई अपमानजनक टिपण्णी नहीं की है. लेकिन फिर भी मेरी इस बात से कोई आहत हुआ है तो मैं अपने शब्द, अपना स्टेटमेंट वापस लेता हूं.

क्या कहा था अबू आजमी ने?
समाजवादी पार्टी के विधायक ने कहा था कि उस समय के राजा सत्ता और संपत्ति के लिए संघर्ष करते थे, लेकिन ये कुछ भी धार्मिक नहीं था. औरंगजेब ने 52 साल तक शासन किया, और अगर वह सच में हिंदुओं को मुसलमान बनाना चाहते, तो सोचिए कि कितने हिंदू कनवर्ट हो जाते. अगर औरंगजेब ने मंदिरों को नष्ट किया, तो उन्होंने मस्जिदों को भी नष्ट किया अगर वह हिंदुओं के खिलाफ थे, तो 34% हिंदू उनके साथ नहीं होते, और उनके सलाहकार हिंदू नहीं होते.

spot_img
1,712FansLike
6,648FollowersFollow
118FollowersFollow
15,300SubscribersSubscribe