Meerut, Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मेरठ में बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया जिससे एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. दरअसल बीती रात तेज आंधी और तूफान आने की वजह उत्तर भारत के कई इलाकों से जान- माल के नुकसान की खबर सामने आई है.
तेज आंधी- तूफान ने कई घरों को अपने चपेट में लिया
उत्तर भारत के कई घरों को बीती रात यानी कि शु्क्रवार की रात को तेज आंधी और तूफान ने अपने चपेट में ले लिया. इसी आंधी तुफान की वजह से मेरठ में एक ऐसा हादसा हो गया जिससे पूरा परिवार तबाह हो गया.
कहां का है मामला?
यह दर्दनाक घटना मेरठ के लिसाड़ी गेट पुलिस स्टेशन इलाके का है. जहां तेज आंधी और तूफान की वजह से मोहम्मद अय्यूब के घर की दीवार गिर गई. जिससे परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. घटना की खबर मिलने के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने सभी लोगों को बाहर निकाला.
एसएचओ सुभाष चंद्र गौतम ने कहा..
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसएचओ सुभाष चंद्र गौतम ने न्यब एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि मरने वाले अहमद नगर गली नंबर 15 के रहने वाले थे. मां रुखसार और उसकी बेटी माहिरा की हालत गंभीर बनी हुई थी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं परिवार के तीन अन्य मेंबर का भी इलाज चल रहा था, जिनकी मौत हो हई है.
वहीं मेरठ जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष गौरव भाटी एक प्रतिनिधि मंडल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय अधिकारियों ने बताया है कि तेज आंधी के दौरान पड़ोसी की दीवार रुखसार के घर की छत पर गिर गई, जिससे छत ढह गई, और नीचे मौजूद लोगों की मौत हो गई.