MP Board Result 2025: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज यानी की मंगलवार, 6 मई को 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. जहां मंडला के रहने वाले मोहम्मद जीशान कुरैशी ने एमपी बोर्ड के 12वीं के एग्जाम में कामर्स स्ट्रीम में तीसरा स्थान हासिल किया है.
मध्यप्रदेश के मंडला जिले के रहने वाले मोहम्मद जीशान कुरैशी एमपी बोर्ड के 12वीं के एग्जाम में कामर्स स्ट्रीम टॉपर्स की कैटेगरी में शामिल हैं. उन्होंने ओवर ऑल कामर्स से तीसरा स्थान हासिल किया.
जीशान ने पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया
जीशान ने कुल 500 में से 488 नंबर हासिल किए और जिले और स्कूल का मान बढ़ाया. जीशान कुरैशी ने कॉमर्स स्ट्रीम में 96.7 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे मध्य प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
माता- पिता और स्कूल के टीचर्स के बारे में कहा…
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, मोहम्मद जीशान कुरैशी मंडला जिले नैनपुर स्थित ज्ञान ज्योति स्कूल के छात्र हैं. जीशान कुरैशी ने अपनी इस कामयाबी का क्रेडिट अपने माता- पिता और स्कूल के टीचर्स को दिया है.
प्रियल द्विवेदी ने किया टॉप
वहीं टॉपर्स की बात करें तो 12वीं में सतना की प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया है. प्रियल ने 500 में से 492 मार्क्स हासिल किए. वहीं 10वीं में प्रज्ञा जायसवाल ने 100 प्रतिशत मार्क्स के साथ टॉप किया है. सिंगरौली की प्रज्ञा को 500 में से 500 मार्क्स मिले हैं.
10वीं में 76.22 और 12वीं में 74.48 फीसदी बच्चे पास
बता दें कि 2024-25 सेशन में 10वीं की परीक्षा में करीब 9 लाख 53 हजार छात्र शामिल हुए थे. वहीं, 12 वीं परीक्षा में करीब 7 लाख 6 हजार छात्र शामिल हुए थे. जहां 10वीं का पासिंग प्रतिशत 76.22 फीसदी रहा. वहीं 12वीं में कुल 74.48 फीसदी बच्चे पास हुए.