Homeदेश'बलिया मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों की एंट्री बैन हो.. अलग बिल्डिंग बने',...

‘बलिया मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों की एंट्री बैन हो.. अलग बिल्डिंग बने’, BJP विधायक केतकी सिंह का विवादित बयान

BJP विधायक केतकी सिंह ने योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों की एंट्री बैन कर दी जाए और उनकी चिकित्सा सेवाओं के लिए अलग बिल्डिंग या विंग बनाया जाए, ताकि हिंदू सुरक्षित रह सकें.

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में हिंदू- मुस्लिमों के बीच हर दिन लगातार नफरती बयानबाजी जारी है. प्रत्येक दिन कोई ना कोई नेता, अभिनेता या फिर सराकारी अधिकारी ही मुस्लिमों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देता है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के बलिया की BJP विधायक केतकी सिंह ने मुसलमानों के खिलाफ एक विवादित बयान दिया. तो आईए जानते हैं कि केतकी सिंह ने मुसलमानों को लेकर क्या कहा..

‘बलिया मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों की एंट्री बैन हो’

दरअसल, बलिया, बांसडीह की BJP विधायक केतकी सिंह मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति दिलाने के बाद पहली बार बलिया आई थी. जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बलिया मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों की एंट्री बैन करने की मांग की है. केतकी सिंह ने इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों की एंट्री बैन करने की मांग की. उन्होंने योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों की एंट्री बैन कर दी जाए और उनकी चिकित्सा सेवाओं के लिए अलग बिल्डिंग या विंग बनाया जाए, ताकि हिंदू सुरक्षित रह सकें.

‘मुसलमानों के लिए एक अलग बील्डिंग बनाया जाए’

BJP विधायक केतकी सिंह ने आगे कहा कि मुसलमानों को होली, रामनवमी और दुर्गा पूजा में दिक्कत होती है, तो उन्हें इलाज करने में भी परेशानी हो सकती है. मैं महाराज जी से मांग करती हूं कि जब इतना खर्च हो ही रहा है, तो एक अलग बील्डिंग या एक अलग विंग बना दिया जाए कि वो अपना वहां इलाज करा लें.

‘हिंदू समुदाय के लोग सुरक्षित महसूस कर सकें’

साथ ही केतकी सिंह ने आगे मुख्यमंत्री से यह भी मांग की कि दिवाली के समय जब मेडिकल कॉलेज बन रहा है, तो इस तरह की व्यवस्था की जाए, ताकि हिंदू समुदाय के लोग सुरक्षित महसूस कर सकें, क्योंकि ना जाने किस पर क्या थूक-थूका कर हमें मिल जाए, तो इन सब से हम बच जाए.

spot_img
1,712FansLike
6,609FollowersFollow
118FollowersFollow
15,300SubscribersSubscribe