Nitesh Rane Controversial Statement: मुसलमानों के खिलाफ हमेशा विवादित बयान देने वाले महाराष्ट्र के मंत्री ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नीतेश राणे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार देश का सबसे सख्त धर्मांतरण विरोधी कानून लेकर आएगी. साथ ही कहा कि महाराष्ट्र सरकार जल्द ही इसपर फैसला लेने वाली है.
‘सख्त धर्मांतरण विरोधी कानून लाया जाएगा’
नितेश राणे ने कहा कि महा विकास अघाड़ी सरकार के कार्यकाल के दौरान राज्य में कई लव जिहाद के मामले सामने आए थे. लेकिन अब राज्य में यहां की माताओं, बहनों और बेटियों की सुरक्षा के लिए आने वाले समय में देश का सबसे सख्त धर्मांतरण विरोधी कानून लाया जाएगा.
‘अब यहां हिंदूवादी सरकार’
राणे ने आगे कहा कि ये जो जिहादी बवंडर मचाते हैं, इन लोगों को एक बार समझना होगा कि अब यहां हिंदूवादी सरकार है. अगर लव जिहाद किया तो सरकार जो करेगी वो करेगी, लेकिन उसके पहले तुम्हारी खबर लेने के लिए नितेश राणे तुम्हारे दरवाजे पर आकर खड़ा रहेगा. आपको जो प्रेम करना है वो करो, लेकिन प्रेम के नाम पर हिंदू महिलाओं-बहनों को अगर बहकाया तो तुम्हारी खैर नहीं.
‘अब बहुत नाटक हो गया’
नितेश राणे ने आगे कहा, “पहले हिंदू लड़कियों से दोस्ती करना फिर उसके बाद उनका जबरन धर्मांतरण करवाना और मारना- पीटना हम बर्दाश्त नही करेंगे. हमारी सरकार ऐसा कानून लाएगी, जिसके बाद ये जेल में ही बंद रहेंगे. बहुत नाटक हो गया.
उन्होंने यह भी कहा कि जब महा विकास अघाड़ी की सरकार थी तब बहुत मजा कर लिए पर अब नहीं. अब परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहो.
नितेश राणे ने लैंड जिहाद पर कहा
नितेश राणे ने आगे लैंड जिहाद पर कहा कि महा विकास अघाड़ी की सरकार में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते थे, लेकिन अब मस्ती नहीं चलेगी. लैंड जिहाद करना, हिंदू समाज की जमीन हड़पना ये सब अब नहीं चलेगा.
‘नितेश राणे का बयान असंवैधानिक’
नितेश राणे के बयान पर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने पलटवार करते हुए इसकी निंदा की. वडेट्टीवारने राणे के बयान को बांटने वाले और असंवैधानिक बताया. उन्होने कहा कि जो लोग धार्मिक सद्भाव के खिलाफ बोलते हैं उन्हें सरकारी पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है. साथ ही विजय वडेट्टीवार ने यह फैसला लेने का आग्रह किया कि राणे को पद पर बने रहना चाहिए या नहीं. उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की बयान बाजी सांप्रदायिक कलह को बढ़ावा देती हैं.