Homeदेश'एक आवाज, एक आंदोलन- बत्ती गुल..' Waqf Act के खिलाफ मुस्लिम पर्सनल...

‘एक आवाज, एक आंदोलन- बत्ती गुल..’ Waqf Act के खिलाफ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अहम अपील

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा कि 30 अप्रैल की रात 9 बजे से लेकर 9.15 तक अपने घर, दुकान, ऑफिस की लाइट्स को बंद रख कर वक़्फ़ संसोधन एक्ट के खिलाफ एक पीसफुल प्रोटेस्ट करें.

Waqf Amendment Act 2025: वक़्फ़ संसोधन एक्ट के खिलाफ पूरे देश के मुसलमानों में काफी नाराजगी देखी जा रही है. देशभर की कई मुस्लिम तंजीमें और विपक्षी राजनीतिक पार्टियां वक़्फ़ संसोधन एक्ट को वैधानिक चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख कर चुकी है. इसी बीच ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक़्फ़ संसोधन एक्ट के खिलाफ विरोध करने के लिए एक अहम अपील की है.

लाइट्स बंद रख कर वक़्फ़ संसोधन एक्ट का विरोध

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने एक पोस्टर शेयर करते हुए कहा कि बुधवार, 30 अप्रैल की रात 9 बजे से लेकर 9.15 तक अपने घर, दुकान, ऑफिस की लाइट्स को बंद रख कर वक़्फ़ संसोधन एक्ट के खिलाफ एक पीसफुल प्रोटेस्ट करें.

‘एक आवाज़, एक आंदोलन- बत्ती गुल’

AIMPLB ने इस प्रोटेस्ट के लिए एक स्लोगन भी जारी किया है. एक आवाज़, एक आंदोलन- बत्ती गुल (One Voice, One Movement- Batti Gul)

आपको बता दें कि देशभर की मुस्लिम तंजीमें ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के नेतृत्व में वक़्फ़ संसोधन एक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है.

‘वक़्फ़ बचाव अभियान’ के नाम से प्रदर्शन शुरू

AIMPLB ने बीते दिनों ‘वक़्फ़ बचाव अभियान’ के नाम से प्रदर्शन शुरू किया है. यह प्रदर्शन 11 अप्रैल से लेकर 7 जुलाई यानी 87 दिनों तक चलेगा. इस अभियान तहत वक़्फ़ कानून के विरोध में 1 करोड़ हस्ताक्षर कराए जाएंगे, जो PM मोदी को भेजे जाएंगे. इसके बाद अगले फेज की रणनीति तय की जाएगी.

दिल्ली, बिहार, विजयवाड़ा से हैदराबाद तक विरोध प्रदर्शन

बता दें कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) लगातार वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ है. AIMPLB अभी तक दिल्ली के जंतर- मंतर से लेकर बिहार की राजधानी पटना, विजयवाड़ा और हैदराबाद में बड़े स्तर पर विरोध कर चुकी है.

spot_img
1,715FansLike
6,521FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe