All India Muslim Personal Law Board: देश में इस वक्त हर तरफ मुस्लिमों के खिलाफ नफरत ही नफरत दिखाई दे रही है. कहीं मुस्लिमों के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी तो कहीं मस्जिद के बाहर प्रदर्शन आदि का ही दौर चल रहा है. वहीं इन सब के साथ इस वक्त जो मुसलमानों के लिए सबसे बड़ा मसला है वो है वक़्फ़ बिल.
वक़्फ़ (संशोधन) विधेयक की ड्राफ्ट रिपोर्ट सौंपी जा चुकी है. वक़्फ़ (संशोधन) विधेयक की जांच कर रही संसद की ज्वॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) ने 30 जनवरी को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को इस विधेयक की ड्राफ्ट रिपोर्ट सौंप दी है.
‘जुल्म के नए- नए हथकंडे इस्तेमाल किए जा रहे हैं’
लगातार बढ़ते जुल्म के बीच ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ ने एक बड़ा ऐलान किया है. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने देश के मौजूदा हालात और मुसलमानों के खिलाफ लगातार बढ़ते जुल्म पर वीडियो जारी करते हुए कहा, इस वक्त हिंदुस्तान के हालात बहुत खराब हैं. मुस्लिमों पर जुल्म बहुत ज्यादा बढ़ चुका है. हमारी मस्जिदें निशाना बन रही हैं. मामूली आरोप लगा कर हमारे मकानों को तोड़ा जा रहा है. मस्जिदों से माईक (लाउडस्पीकर) बंद किया जा रहा है. जुल्म के नए- नए हथकंडे इस्तेमाल किए जा रहे हैं.
‘इस वक्त सबसे बड़ा मसला वक़्फ़ बिल’
अध्यक्ष खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने आगे कहा कि मुसलमानों के लिए इस वक्त सबसे बड़ा मसला वक़्फ़ बिल का मसला है. अगर यह बिल मौजूदा हालात में पास हो गया तो हमारी मस्जिदें, मदरसें, दीनी इदारों और तंजीमों को महफूज (सुरक्षित) रखना मश्किल हो जाएगा.
’13 मार्च को जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन’
खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने कहा कि इन्ही सब जुल्म और हालातों के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड आगामी 13 मार्च को दिल्ली के जंतर मंतर पर एक धरना प्रदर्शन आयोजित कर रहा है. ताकि हम लोकतांत्रिक रुप से अपना नाराजगी का इजहार करें. उम्मीद है कि इस प्रदर्शन में तमाम तंजीमों के जिम्मादार लोग शामिल होंगे. खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने आगे सभी लोगों को विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की.