HomeदेशPahalgam: 'जहां हमला हुआ उस जगह CRPF यूनिट रहती थी, अब...

Pahalgam: ‘जहां हमला हुआ उस जगह CRPF यूनिट रहती थी, अब क्यों नहीं है?’ ओवैसी ने पीएम मोदी से किया बड़ा सवाल

असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी से बड़ा सवाल करते हुए कहा कि जिस जगह पहलगाम में आतंकी हमला हुआ उस जगह जनवरी 2025 तक दो सीआरपीएफ यूनिट हुआ करती थी, लेकिन अब क्यों नहीं है. क्यों हटाया गया उनको.

Asaduddin Owaisi On Pahalgam Attack:कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद दशभर में इसकी कड़ी निंदा की जा रही है. पूरे देश में इस आतंकी घटना में मारे गए लोगों के न्याय के लिए कैंडल मार्च निकाला जा रहा है. वहीं इसके साथ ही इतनी बड़ी घटना के दौरान हुई सुरक्षा चूक को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी बीच AIMIM चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी से बड़ा सवाल किया है.

असदुद्दीन ओवैसी ने किया गंभीर सवाल

असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी से बड़ा सवाल करते हुए कहा कि जिस जगह पहलगाम में आतंकी हमला हुआ उस जगह जनवरी 2025 तक दो सीआरपीएफ यूनिट हुआ करती थी, लेकिन अब क्यों नहीं है. क्यों हटाया गया उनको.

अकाउंटेबिलिटी फिक्स होनी चाहिए

ओवैसी ने आगे कहा कि नीचे से क्विक रिएक्शन टीम को ऊपर जाने में एक घंटा लगा और ऊपर ये कुत्ते लोगों को नाम पूछ कर मार रहे थे, मज़हब पूछ कर मार रहे थे. इसकी अकाउंटेबिलिटी तो फिक्स होनी चाहिए.

कहां और कब हुआ हमला?

आपको बता दें कि मंगलवार को बैसरन घास के मैदान पर एक बड़ा आतंकी हमला हुआ. यह क्षेत्र पहलगाम हिल स्टेशन से लगभग 5 किलोमीटर दूर स्थित है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि हथियारबंद आतंकवादी बैसरन में घुस आए और उन्होंने खाने-पीने की दुकानों के आसपास घूम रहे, टट्टू की सवारी कर रहे या पिकनिक मना रहे या नज़ारे देख रहे पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी.

इस हमले में 27 लोगों की जान गई थी, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए थे. वहीं कथित रुप से फायरिंग के दौरान आतंकियों ने टूरिस्ट से नाम पूछकर उनकी हत्या की. जो कलमा नहीं पढ़ पाए और मुसलमान होने की अपनी पहचान साबित नहीं कर पाए उन्हें गोली मार दी गई.

spot_img
1,716FansLike
6,525FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe