Pahalgam Attack: दक्षिण जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार, 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए. इस निंदनीय घटना के बाद देशभर में इसके खिलाफ विरोध मार्च देखा जा रहा है. साथ ही विरोध करने वाले सभी लोग दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं. इसी बीच असम के धींग से ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के विधायक अमीनुल इस्लाम को इस हमले पर विवादित बयान को लेकर गिरफ्तार कर लिया गया है.
असम डीजीपी हरमीत सिंह ने दी जानकारी
असम डीजीपी हरमीत सिंह ने यह जानकारी देते हुए कहा कि धींग विधायक श्री अमीनुल इस्लाम द्वारा सार्वजनिक रूप से दिए गए भ्रामक और भड़काऊ बयान के खिलाफ नागांव पुलिस थाने में धारा 152/196/197(1)/113(3)/352/353 बीएनएस के तहत मामला 347/25 दर्ज किया गया. और इसके आधार पर ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दी चेतावनी
वहीं इस मामले पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि असम सरकार उन सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी जो पहलगाम में हुए भयावह पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बचाव करने की हिम्मत करते हैं.
मुख्यमंत्री हिमंत सरमा ने आगे कहा कि यह स्पष्ट रूप से जान लें, जो लोग निर्दोष नागरिकों की क्रूर हत्या को उचित ठहराने, सामान्य बनाने या कमजोर करने का प्रयास करते हैं, वे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का प्रयोग नहीं कर रहे हैं वे भारत की आत्मा के खिलाफ खड़े हैं.
क्या कहा था अमीनुल इस्लाम ने?
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, AIUDF के विधायक अमीनुल इस्लाम ने कल दावा किया था कि फरवरी 2019 में पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले पर आत्मघाती हमला और पहलगाम में 26 पर्यटकों की हत्या “सरकार की साजिश” थी.
‘यह हमारा बयान नहीं था’
वहीं AIUDF प्रमुख मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने इस मामले पर कहा कि यह हमारा बयान नहीं था. हमने पहले ही अपना बयान स्पष्ट कर दिया है और इस तरह की स्थिति में हम हमेशा एकजुट होकर सरकार के साथ खड़े हैं. उन्होंने आगे कहा कि आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता और जो लोग आतंकवाद फैलाते हैं वे इस्लाम के खिलाफ हैं. वे इस्लाम और मुसलमानों को बदनाम कर रहे हैं. अमीनुल इस्लाम का बयान हमारा बयान नहीं है.