HomeदेशPahalgam Attack: टूरिस्टों की जान बचाने वाले सज्जाद अहमद ने कहा, पहले...

Pahalgam Attack: टूरिस्टों की जान बचाने वाले सज्जाद अहमद ने कहा, पहले इंसानियत.. इन्हीं की वजह से हमारे घरों में रौनक

सज्जाद अहमद भट ने कहा कि बहुत नुकसान हुआ है. पूरे कश्मीर में मातम छाया हुआ है. उन्होंने कहा कि जब हमारे यहां मेहमान आते हैं, तो ही हमारे घरों में रौनक नहीं होती. उनकी वजह से ही हमारे घरों के चूल्हे जलते हैं.

Pahalgam Attack: जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार, 22 अप्रैल को आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए. इस हमले के बाद दक्षिण पंथी समुह तमाम मुसलमानों को गलत साबित करने में लगे हुए है. हालांकि आपको बता दें कि इस हमले के दौरान एक ऐसा कश्मीरी शख्स था जो टूरिस्टों को अपने कंधे में लादकर वहां से निकाल रहा था और उनकी जान बचा रहा था. इस शख्स का नाम है सज्जाद अहमद भट.

कश्मीरी के पहलगाम के रहने वाले सज्जाद अहमद भट ने कई लोगों को अपने कंधें में लादकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया था. इसकी कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

सज्जाद अहमद भट ने क्या बताया ?

कश्मीरी के पहलगाम के रहने वाले सज्जाद अहमद भट ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि हमारे घर पर इंतेकाल हुआ था तो सब बैठे हुए थे. फिर उसी समय पहलगाम पोनी एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल वहीद वान ने अपने व्हाट्सएप ग्रुप में घटना की जानकारी दी. इसके बाद हम और हमारे साथ निकल पड़े. हमलोग दोपहर करीब 3 बजे वहां पहुंचे. इसके बाद हमने जख्मी लोगों को पानी पिलाया और जो लोग चल नहीं सकते थे, उन्हें कंधे पर उठाकर सुरक्षित जगह पहुंचाया.

‘सबसे पहले इंसानियत है’

सज्जाद अहमद भट ने आगे कहा कि सबसे पहले इंसानियत है फिर धर्म है. हमारा हक बनता है वह हमारे मेहमान है. हमारी रोजी- रोटी इन्हीं की वजह से चलती है. वहां परेशान लोगों को हमने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं हैं.

‘लोगों को तड़पता देख मेरी आंखों में आंसू आ गए’

उन्होंने आगे कहा कि 15- 20 लोगों को हमने घोड़े पर और बाकी लोगों को कंधों पर उठाकर अस्पताल तक पहुंचाया. हमने अपनी जान की परवाह किए बिना उनकी मदद की.सबलोग वहां पर रो रहे थे चिल्ला रहे थे बचाओ- बचाओ..उन्हें इस तरह दर्द में तड़पता देखकर मेरी आंखों में आंसू आ गए.

‘टूरिस्टों की वजह से हमारे घरों के चूल्हे जलते हैं’

सज्जाद अहमद भट ने आगे कहा कि बहुत नुकसान हुआ है. पूरे कश्मीर में मातम छाया हुआ है. उन्होंने कहा कि
जब हमारे यहां मेहमान आते हैं, तो ही हमारे घरों में रौनक नहीं होती. उनकी वजह से ही हमारे घरों के चूल्हे जलते हैं.
उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि हम कश्मीरियों को अकेला मत छोड़िए..आप हमारे भाई है. हम हिंदूस्तानी हैं. आपके बिना हमारी जिंदगी अधूरी है.

spot_img
1,716FansLike
6,525FollowersFollow
118FollowersFollow
15,500SubscribersSubscribe