India-Pakistan War: भारत द्वारा पाकिस्तान में बीते 6-7 मई की रात को किए गए एयरस्ट्राइक के बाद सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में गोलीबारी शुरू कर दी. इस गोली बारी में अब तक पाकिस्तानी सीमा से सटे जम्मू-कश्मीर में 16 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. पाकिस्तान की गोलाबारी से आम लोगों के घरो को काफी नुकसान पहुंचा है.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि गुरुवार को कहा कि पुंछ में तीन महिलाओं और पांच बच्चों सहित सोलह लोगों की जान चली गई है, जबकि 59 लोग घायल हुए हैं.
पाकिस्तान ने इन इलाकों में की फायरिंग
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार से हमला किया है, जिससे 16 मासूम लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में तीन महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं.
पुंछ में पूरे दिन गोलाबारी होती रही
पाकिस्तान के इस हमले के बाद जामिया जिया-उल-उलूम पुंछ के वाइस प्रिंसिपल ने कहा कि कल पूरे दिन पुंछ में गोलाबारी होती रही और पूरा पुंछ इससे प्रभावित रहा. जब भी ऐसी परिस्थितियां पैदा हुईं तो हमारा शहर हमेशा सुरक्षित रहा. लेकिन पहली बार हमने देखा कि बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गई है. धार्मिक जगहों को भी निशाना बनाया गया है. इस इमारत में भी हमारे उस्ताद की गोलाबारी में मौत हो गई. उनके छह बच्चे भी उस समय यहां मौजूद थे.
#WATCH पुंछ, जम्मू-कश्मीर: जामिया जिया-उल-उलूम पुंछ के वाइस प्रिंसिपल ने कहा, “… कल पूरे दिन पुंछ में गोलाबारी होती रही और पूरा पुंछ इससे प्रभावित रहा… जब भी ऐसी परिस्थितियां पैदा हुईं तो हमारा शहर हमेशा सुरक्षित रहा। लेकिन पहली बार हमने देखा कि बड़ी संख्या में लोगों की जान… https://t.co/wLZ0StvojD pic.twitter.com/H00wHLNDxQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2025
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, भारतीय सेना के तरफ से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के कई इलाके के लोग सुरक्षित स्थान पर जा रहे हैं.
पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर भारत ने किया एयर स्ट्राइक
बता दें कि बीते 22 अप्रैल को जम्मू- कश्मीर के हलगाम में आतंकी हमला हुआ था. इस हमले के जवाब में भारत ने 6- 7 मई की रात को जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया.