PM Narendra Modi In Bihar: पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी कि सोमवार, 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर दौरे पर है. जहां पीएम मोदी ने भागलपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की. सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने एक तरफ जहां नीतीश कुमार को लाडला मुख्यमंत्री बताया तो दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता लालू यादव की इशारों- इशारों में ही अलोचना कर दी.
पीएम मोदी ने ‘पीएम किसान योजना’ की 19वीं किस्त जारी की. इसके तहत 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 22, 000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए.
“जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं, वो स्थितियों को कभी नहीं बदल सकते हैं.”
पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसान को खेती के लिए अच्छे बीज चाहिए, पर्याप्त और सस्ती खाद चाहिए, सिंचाई की सुविधा चाहिए, पशुओं का बीमारी से बचाव चाहिए और आपदा के समय नुकसान से सुरक्षा चाहिए. पहले इन सभी पहलुओं को लेकर किसान संकट से घिरा रहता था. जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं, वो इन स्थितियों को कभी नहीं बदल सकते हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि NDA सरकार ने इन स्थितियों को बदला है.
भागलपुर में पीएम मोदी ने की मुख्य बातें
- केंद्र बिहार में चार नए पुलों के निर्माण पर 1, 100 करोड़ रुपये खर्च करेगा.
- बिहार के प्राचीन गौरव को हम वापस लाएंगे, पूर्वोदय से ही विकसित भारत का उदय होगा.
- साल में 300 दिन मैं भी मखाना जरूर खाता हूं, अब बिहार के मखाना को आगे बढ़ाने की बारी है.
- मखाना बोर्ड का जल्द ही गठन किया जाएगा, इससे बिहार के किसानों को लाभ मिलेगा.
- भारत का कृषि निर्यात तेजी से बढ़ा है, किसानों को अब उपज की ज्यादा कीमत मिलती है, अब बिहार के मखाना को आगे बढ़ाने की बारी है.
- भागलपुर के बुनकरों को भी सुविधाएं देंगे, हम कपड़ा उद्योग को भी आगे बढ़ा रहे हैं, हम रेशम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं.