Homeदेशवक़्फ़ संसोधन विधेयक के खिलाफ कोलकाता, अहमदाबाद से लेकर चेन्नई तक में...

वक़्फ़ संसोधन विधेयक के खिलाफ कोलकाता, अहमदाबाद से लेकर चेन्नई तक में विरोध प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल में प्रदर्शनकारियों ने “हम वक्फ संशोधन को अस्वीकार करते हैं” और “वक्फ बिल को अस्वीकार करते हैं” जैसे पोस्टरों और राष्ट्रीय ध्वज के साथ अपना विरोध जताया.

Waqf Amendment Bill: वक़्फ़ संसोधन विधेयक लोकसभा और विधानसभा दोनों सदन में पास हो चुका है. इस विधेयक के पास होने के बाद देशभर के मुसलमानों में नाराजगी देखी जा रही है. देश के कई शहरों में इसके खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो चुके हैं. कोलकाता, चेन्नई और अहमदाबाद में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 के पारित होने के बाद कोलकाता, चेन्नई और अहमदाबाद में वक़्फ़ संशोधन विधेयक 2025 के पारित होने के बाद शुक्रवार, 4 अप्रैल को भारी तादाद में मुसलमानों ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

कई शहरों में मुस्लिम संगठन हजारों की तादाद में लोगों के साथ शुक्रवार की नमाज अदा करने के बाद वक़्फ़ संसोधन विधेयक के खिलाफ अपना विरोध जताने के लिए सड़कों पर उतर आए.

पश्चिम बंगाल में बड़ा विरोध प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल में प्रदर्शनकारियों ने “हम वक्फ संशोधन को अस्वीकार करते हैं” और “वक्फ बिल को अस्वीकार करते हैं” जैसे पोस्टरों और राष्ट्रीय ध्वज के साथ अपना विरोध जताया.

अहमदाबाद में प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने जबरन हटाया

वहीं अहमदाबाद में बड़ी तादाद में मुसलमानों ने विरोध प्रदर्शन किया. जहां पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जबरन हटा दिया. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक AIMIM के राज्य इकाई के प्रमुख के साथ उनकी पार्टी के 40 अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया.

“वक्फ बिल को खारिज करो और मुसलमानों के अधिकार मत छीनो”

चेन्नई में विजया तमिलगा वेट्टेई कझगम ने राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन की घोषणा की थी. इसके कार्यकर्ता चेन्नई, कोयंबटूर और तिरुचिरापल्ली में जमा हुए और बिल के खिलाफ नारे लगाए. इन्होंने सड़कों पर “वक्फ बिल को खारिज करो और मुसलमानों के अधिकार मत छीनो” जैसे नारे लगाए.

केरल में कई लोग गिरफ्तार

बता दें कि वक़्फ़ संसोधन विधेयक के खिलाफ केरल के एर्नाकुलम जिले में 2 अप्रैल को रेलवे स्टेशन पर नाकाबंदी कर फ्रेटरनिटी मूवमेंट ने विरोध प्रदर्शन किया था. फ्रेटरनिटी मूवमेंट ने विधेयक को ‘कठोर’ और ‘मुस्लिम विरोधी’ बताया था. जहां प्रदर्शन कर रहे फ्रेटरनिटी मूवमेंट के कई कार्यकर्ताओं पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

वहीं इसके अलावा स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया (SIO) और सॉलिडैरिटी यूथ मूवमेंट के कार्यकर्ताओं ने भी केरल के मलप्पुरम में सड़क जाम किया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विरोध प्रदर्शन कर रहे
12 लोगों को हिरासत में लिया गया था.

spot_img
1,714FansLike
6,545FollowersFollow
118FollowersFollow
15,400SubscribersSubscribe