रामपुर/उत्तर प्रदेश: रामपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है. सपा ने पहले यहां से आज़म खान की पत्नी तंजीन फातिमा को उम्मीदवार बनाया था लेकिन आखिरी समय में तंजीन फातिमा की जगह आसिम रजा को उम्मीदवार बनाया गया.
बताया जाता है कि आसिम रजा आज़म ख़ान के बहुत क़रीबी हैं और आसिम राजा इस समय रामपुर में सपा नगर अध्यक्ष के पद पर हैं. वह करीब 30 साल से आजम खान के साथ हैं. आसिम की उम्र 59 साल है. उनके पिता का नाम दिलदार अहमद है. गंजा थाना क्षेत्र के घेर सैफुद्दीन खान मोहल्ले में उनका घर है. आसिम ने एम. ए. ताक पढ़ाई की है.
नामांकन से ठीक एक घंटा पहले आज़म खान की तरफ से प्रत्याशी बदल दिया गया और आसिम रजा को उम्मीदवार बनाया गया.
चर्चा थी कि आज़म ख़ान अपनी पत्नी को लोकसभा चुनाव लड़ाएंगे लेकिन तंजीन फातिमा ने खराब सेहत का हवाला देकर चुनाव लड़ने से मना कर दिया. ऐसे में आजम खान ने अपने नजदीकी आसिम रजा का पर्चा भरवाया है.
आसिम रज़ा, रामपुर से सपा प्रत्याशी. (फोटो- सोशल मीडिया)
मीडिया ख़बरों के मुताबिक़, रामपुर से आजम खान की बहू सिदरा खान के भी चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर थी. सिदरा खान के नाम की चर्चा इसलिए भी थी, क्योंकि आजम के छोटे बेटे अब्दुल्लाह आज़म खान मौजूदा समय में विधायक हैं, जबकि पत्नी डॉ. तंजीम फातिम राज्यसभा सांसद व विधायक रह चुकी हैं.
बता दें कि रामपुर और आजमगढ़ में 23 जून को लोकसभा उपचुनाव होने हैं और इसके परिणाम 26 जून को घोषित किये जायेंगे. आसिम रज़ा ने रविवार को ही अपने नाम और आज़म खान की पत्नी तंजीन फातिमा के नाम पर नामांकन पत्र खरीदे थे.
सपा ने आजमगढ़ से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव को पार्टी की ओर से टिकट दी है. आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट को समाजवादी पार्टी के नेताओं क्रमश: अखिलेश यादव और मोहम्मद आजम खान ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद खाली कर दिया था.