Homeदेशसंभल की शाही जामा मस्जिद में कल के जुमे की नमाज का...

संभल की शाही जामा मस्जिद में कल के जुमे की नमाज का वक्त बदला..कमेटी ने लोगों से की अपील

मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली ने कहा कि यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि हिंदू संप्रदाय बिना किसी झिझक के और गर्व के साथ अपना त्यौहार मना सकें. इसके साथ ही मुस्लिम समाज की भी जुमा की नमाज ज़ाया न हो.

Sambhal Jama Masjid:  संभल के शाही जामा मस्जिद में कल यानी कि 14 मार्च को होने वाले जुमा की नमाज को लेकर कमेटी ने बड़ा अपडेट दिया है. दरअसल, पाक महीने रमजान का तीसरा जुमा और रंगों का त्योहार होली एक ही दिन 14 मार्च को है. जिस कारण लगातार बयानबाजी हो रही है. बीजेपी के कई बड़े नेता, मंत्री और साथ ही सरकारी अधिकारी भी विवादित बयान देते नजर आ रहे हैं.वहीं दूसरी ओर मुस्लिम पक्ष शांति के साथ जुमे की नामज और होली त्योहार मनाने के लिए अपील कर रहा है. तो आईए जानते हैं कि संभल की शाही जामा मस्जिद की इंतेजामिया कमेटी ने जुमे की नमाज का समय क्या रखा है और लोगों से क्या अपील की है..

इतने बजे होगी जुमा की नमाज

शाही जामा मस्जिद इंतेजामिया के सदर जफर अली ने बताया कि जुमा की नमाज का वक्त दोपहर 2:30 कर दिया गया है, बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया है. जफर अली ने आगे बताया कि शहर में शांति, अमन, भाईचारा व सौहार्द को ध्यान रखते हुए यह तय किया गया है कि जुमा की नमाज दोपहर 2:30 बजे होगी.

भाईचारा बनाए रखने की लोगों से की अपील

सदर जफर अली ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि हिंदू संप्रदाय बिना किसी झिझक के और गर्व के साथ अपना त्यौहार मना सकें. इसके साथ ही मुस्लिम समाज की भी जुमा की नमाज ज़ाया न हो. वहीं उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह आपसी भाईचारा बनाए रखें. अगर कोई परेशानी होती है तो इसके बारे में तुरंत पुलिस को जानकारी दी दें.

कई विवादित बयान आए सामने

पिछले दिनों यूपी के दर्जा प्राप्त मंत्री रघुराज सिंह ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि होली पर सफेद टोपी वाले तिरपाल का हिजाब पहनकर घर से बाहर निकलें. इसी तरह संभल के सर्किल अधिकारी ने पिछले दिनों आपत्तिजनक बयान दिया था. वहीं बलिया की बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने भी मुसलमानों के खिलाफ आपत्ति जनक भाषा बोलते हुए बलिया मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों की एंट्री बैन करने की मांग की है.

spot_img
1,710FansLike
6,615FollowersFollow
118FollowersFollow
15,400SubscribersSubscribe