HomeदेशSDPI के अध्यक्ष एम.के. फैजी को ED ने किया गिरफ्तार, पार्टी ने...

SDPI के अध्यक्ष एम.के. फैजी को ED ने किया गिरफ्तार, पार्टी ने BJP पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का लगाया आरोप

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष मोहम्मद शफी ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया.

MK Faizi Arrested By ED: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार, 4 मार्च को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) को राष्ट्रीय अध्यक्ष एम.के. फैजी को धन शोधन निरोधक कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया. एम.के. फैजी की गिरफ्तारी की एसडीपीआई ने कड़ी निंदा की. पार्टी ने इसे असहमति को दबाने और राजनीतिक विरोधियों को चुप कराने के उद्देश्य से की गई “प्रतिशोध की राजनीति” करार दिया है.

‘केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग’

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष मोहम्मद शफी ने बयान जारी करते हुए सत्तारूढ़ पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार पर विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. मोहम्मद शफी ने कहा कि “गिरफ्तारी असहमति को दबाने और राजनीतिक विरोधियों पर अत्याचार करने के लिए प्रतिशोध की राजनीति का हिस्सा है.”

‘जांच एजेंसियों को हथियार बना रही सरकार’

अपने बयान में पार्टी ने कहा कि फैजी के खिलाफ कार्रवाई झूठे आरोप लगाकर और जांच एजेंसियों को हथियार बनाकर लोकतांत्रिक आवाजों को डराने की सरकार की कथित रणनीति का ही हिस्सा है.
बयान में आगे कहा गया, “यह गिरफ्तारी इस बात का स्पष्ट संकेत है कि सरकार एसडीपीआई के प्रति घबराई हुई है. ऐसा इसलिए क्योंकि पार्टी वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ सक्रिय रूप से विरोध कर रही है.”

इस उत्पीड़न के खिलाफ लड़ेगी पार्टी

एसडीपीआई ने सरकार के निशाने के बावजूद उत्पीड़न और लोकतंत्र विरोधी कदमों का विरोध करने की अपनी हिम्मत को बरकरार रखा है. पार्टी ने दृढ़ संकल्प के साथ अपना संघर्ष जारी रखने की कसम खाई और कहा कि एसडीपीआई पूरी हिम्मत और भावना के साथ इस तरह के उत्पीड़न के खिलाफ लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है.

spot_img
1,712FansLike
6,609FollowersFollow
118FollowersFollow
15,300SubscribersSubscribe