Homeदेशहैदराबाद के नुमाइश में शाहीन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स ने जलाई शिक्षा की...

हैदराबाद के नुमाइश में शाहीन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स ने जलाई शिक्षा की दीप, देखें वीडियो

हैदराबाद: तेलंगाना के शहर हैदराबाद में मौजूद नुमाइश गाह ग्राउंड पर इस बार शाहीन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स ने अपना स्टाल लगाया है और नुमाइश 3 जनवरी से शुरू होकर 17 फ़रवरी यानी 45 दिनों तक चलेगा. यहां पर हर रोज़ शाहीन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स की तरफ से कोई न कोई प्रतियोगिता कराई जाती है ताकि छात्र ज़्यादा से ज़्यादा आएं और इसमें भाग लें. इससे समाज में यह फायदा होगा कि लोग शिक्षित होंगे और अपने पैरों पर खड़े होंगे जिससे उनकी ज़िन्दगी में खुशहाली आएगी और देश दुनिया का नाम रोशन करेंगे.

इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर आमंत्रित किए गए हैदराबाद के बेगम बाजार के सर्किल इंस्पेक्टर जी. विजय कुमार ने शिक्षा पर बोलते हुए कहा कि ”बिना शिक्षा के आप कोई बदलाव नहीं ला सकते, शिक्षा से आप कई पीढ़ियों में बदलाव ला सकते हैं. शिक्षा ज़िंदगी जीने का तरीका सिखाता है, शिक्षा हमारी सोच को बदलता है जो आपके व्यापार करने के तरीके को बढ़ा सकता है.”

इस मौके पर शाहीन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के डायरेक्टर डॉक्टर अब्दुल क़दीर ने कहा कि हम कमज़ोर बच्चों को अपने यहां लेते हैं और उनको पढ़ना-लिखना सिखाते हैं. वह बच्चे जो बहुत गरीब हैं, जो अपनी पढ़ाई का खर्च नहीं उठा सकते, उनको हम अपने यहां रखते हैं और उनका सारा खर्च हम उठाते हैं. अगर हैदराबाद और इसके आस-पास ऐसे बच्चे हैं तो उनके लेकर आएं और हम उनको मुफ्त तालीम देंगे और उनकी ज़िंदगी बदलने का काम हम करेंगे.

पहली बार शाहीन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स की तरफ से लगाए गए स्टाल और नुमाइश गाह ग्राउंड पर जाकर सीनियर पत्रकार मोहम्मद इरशाद आलम ने इसको रिपोर्ट किया है, आप देखें इस वीडियो को….

spot_img
1,710FansLike
6,615FollowersFollow
118FollowersFollow
15,400SubscribersSubscribe